Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस साल खरीदना चाहते हैं कार? जानिए जनवरी में लॉन्च होने वाली ये जबरदस्त गाड़ियां

इस साल खरीदना चाहते हैं कार? जानिए जनवरी में लॉन्च होने वाली ये जबरदस्त गाड़ियां

Upcoming Cars: देश में कार बनाने वाली तमाम कंपनियों के लिए साल 2022 काफी बेहतर रहा है. इस साल एक से एक गाड़ियां बाजार में आई हैं और गाड़ियों की बिक्री भी काफी अच्छी हुई है. अब यह साल भी खत्म होने वाला हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर भी तमाम गाड़ियां बाजार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2022 14:49:58 IST

Upcoming Cars: देश में कार बनाने वाली तमाम कंपनियों के लिए साल 2022 काफी बेहतर रहा है. इस साल एक से एक गाड़ियां बाजार में आई हैं और गाड़ियों की बिक्री भी काफी अच्छी हुई है. अब यह साल भी खत्म होने वाला हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर भी तमाम गाड़ियां बाजार में पेश होने वाली हैं.

 

इनख़बर के इस ऑटो ब्लॉग में हम आपको जनवरी 2023 में पेश होने वाली 5 शानदार गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिससे कि आप अगर गाड़ी खरीदने वाले हैं… तो आपके लिए गाड़ी खरीदने में सहूलियत हो कि कौन सी गाड़ी लेनी सही होगी। लॉन्च होने वाली इस लिस्ट में ये तमाम गाड़ियां शामिल है:

• टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस,
• महिंद्रा एक्सयूवी400,
• एमजी हेक्टर

 

• Toyota Innova Highcross,
• Mahindra XUV400,
• MG Hector

 

 

TOYOTA INNOVA HYCROSS

 

TOYOTA INNOVA HYCROSS हाल ही में रोलआउट की गई है. इस गाड़ी में आपको दो इंजन ऑप्शन मिल जाता है. इसका पहला इंजन 2.0 लीटर एनए पेट्रोल (बिना हाइब्रिड वाली) है जबकि दूसरा इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल (हाइब्रिड) है. बता दें, गाड़ी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। TOYOTA INNOVA HYCROSS आपको 21.1kmpl तक का माइलेज ऑफर करेगी।

MAHINDRA XUV400

MAHINDRA XUV400 को इसी साल सितंबर माह में पेश किया गया था और इस गाड़ी को अगले साल जनवरी माह में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें, यह गाड़ी XUV300 compact SUV पर आधारित होगी। MAHINDRA XUV400 में आपको 39.4kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है जिसकी मदद से यह गाड़ी आपको 456km तक की शानदार रेंज ऑफर करेगी।

 

MG HECTOR

 

न्यू MG HECTOR का फेसलिफ्ट वर्जन 5 जनवरी को पेश किया जा सकता है. गाड़ी में आपको कई सारे बदलाव नजर आएंगे। इस SUV में आपको न्यू और अग्रेसिव ग्रिल दी जाएगी। साथ ही, गाड़ी में आपको 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें