Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नहीं होगा भरोसा! सिर्फ ₹9000 में घर लाएं ‘बुलेट, कंपनी दे रही जबर्दस्त ऑफर

नहीं होगा भरोसा! सिर्फ ₹9000 में घर लाएं ‘बुलेट, कंपनी दे रही जबर्दस्त ऑफर

नई दिल्ली: Royal Enfield की बाइक्स अपनी मजबूती और भरोसे के लिए जानी जाती हैं. अपने रॉयल लुक और रेट्रो डिजाइन के चलते ये बाइक लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. हालांकि Royal Enfield की कीमत एक आम बाइक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में जो लोग अब तक बजट […]

नहीं होगा भरोसा! सिर्फ ₹9000 में घर लाएं 'बुलेट, कंपनी दे रही जबर्दस्त ऑफर
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 19:15:53 IST

नई दिल्ली: Royal Enfield की बाइक्स अपनी मजबूती और भरोसे के लिए जानी जाती हैं. अपने रॉयल लुक और रेट्रो डिजाइन के चलते ये बाइक लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. हालांकि Royal Enfield की कीमत एक आम बाइक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में जो लोग अब तक बजट की समस्या के चलते Royal Enfield की बाइक नहीं खरीद पा रहे थे, उनके लिए अब Royal Enfield कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है. बता दें, इस शानदार ऑफर के जरिए आप सिर्फ 9000 रुपये देकर Royal Enfield बुलेट अपने घर ले जा सकते हैं.

 

जानिए कंपनी का ऑफर

दरअसल, Royal Enfield अपने ग्राहकों के लिए एक फाइनेंस स्कीम लेकर आई है. इसके तहत Royal Enfield की अलग-अलग बाइक्स को डाउन पेमेंट और EMI पर बेचा जा रहा है. Royal Enfield की सभी बाइक्स में से सबसे कम डाउन पेमेंट Royal Enfield Bullet 350 का है. मालूम हो कि इस बाइक को आप सिर्फ 9000 रुपये के डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं.

 

कितने रुपये की EMI जाएगी

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि अगर आप 9000 रुपये का डाउन पेमेंट कर देते हैं तो इसके बाद हर महीने की किश्त यानी कि EMI कितनी होगी. आपको बता दें कि ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर से पता लगता है कि अगर आप 3 साल की EMI बनवाएंगे तो हर महीने आपको करीब 5 हजार रुपये किश्त में भरने होंगे. जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए कि यहां हमने बैंक इंट्रेस्ट रेट को 9.7% रखा है. इस तरह आपकी जेब पर पैसों का ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा और आप Royal Enfield की नई चमचमाती हुई बुलेट भी खरीद लेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट