Inkhabar

UP चुनाव में पीएम-सीएम तक जहर-जुबानी पर उतरे !

राजनीति में चुनाव के वक्त गड़े मुर्दे उखाड़े जाते हैं, ये तो पता था, लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि यूपी के चुनाव में श्मशान, कब्रिस्तान तक वोटर ही नहीं, बल्कि गधे भी घसीटे जाएंगे और प्रधानमंत्री पर राजनीतिक आतंकवाद फैलाने का आरोप भी लगाया जाएगा.

Elections 2017, Vote, UP, BJP, SP, Congress, BSP, SP-Congress alliance, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, election commission, up elections 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2017 16:40:32 IST
नई दिल्ली: राजनीति में चुनाव के वक्त गड़े मुर्दे उखाड़े जाते हैं, ये तो पता था, लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि यूपी के चुनाव में श्मशान, कब्रिस्तान तक वोटर ही नहीं, बल्कि गधे भी घसीटे जाएंगे और प्रधानमंत्री पर राजनीतिक आतंकवाद फैलाने का आरोप भी लगाया जाएगा.
 
आखिर वोट के लिए कितनी गंध फैलाएंगे देश के नेता और यूपी में पीएम और सीएम तक ज़हर जुबानी पर क्यों उतरे, आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags