Inkhabar

यहां हनुमान जी की पूजा उनकी पत्नी के साथ होती है

हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है इसलिए हनुमान जी लंगोट धारण किए हर मंदिर और तस्वीरों में अकेले दिखते हैं. कभी भी अन्य देवताओं की तरह हनुमान जी को पत्नी के साथ नहीं देखा होगा.

bharat parv
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2016 16:04:04 IST
नई दिल्ली. हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है इसलिए हनुमान जी लंगोट धारण किए हर मंदिर और तस्वीरों में अकेले दिखते हैं. कभी भी अन्य देवताओं की तरह हनुमान जी को पत्नी के साथ नहीं देखा होगा. लेकिन आज हनुमान जी से जुड़ी बहुत सारी बात बताने वाले है जिस सच से बहुत लोग अनजान है.
 
‘इंडिया न्यूज शो‘ भारत पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा बताने वाले है हनुमान जी को लाल सिंदूर क्यों चढ़ाते हैं, सिंदूर चढ़ाने से हनूमान जी की कृपा कैसे प्राप्त होती है. किस गांव में हनुमान जी की पूजा उनकी पत्नि के साथ होती है.
 
वीडियो पर क्लिक करें:
 

Tags