Inkhabar

बजरंगबली की कृपा दिलाने वाले दिव्य मंदिर

राजस्थान के चुरू जिले का सालासर बालाजी का धाम, जहां स्थापित होने की इच्छा स्वयं बजरंगबली ने प्रकट की थी. तब करीब ढाई सौ साल पहले बालाजी के परम भक्त बाबा मोहनदास ने यहां बालाजी की स्थापना की.

राजस्थान, सालासर बालाजी, बजरंगबली, बालाजी, पवन सिन्हा
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2016 16:18:15 IST

नई दिल्ली. राजस्थान के चुरू जिले का सालासर बालाजी का धाम, जहां स्थापित होने की इच्छा स्वयं बजरंगबली ने प्रकट की थी. तब करीब ढाई सौ साल पहले बालाजी के परम भक्त बाबा मोहनदास ने यहां बालाजी की स्थापना की.

यहां बाबा मोहनदास के भक्त की समाधि के दर्शन करके ही भक्त बालाजी के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते हैं. इंडिया न्यूज़ के खास शो भारत पर्व में अत्याधमिक गुरू पवन सिन्हा के साथ देखिए बजरंग बली की कृपा दिलाने वाले दिव्य मंदिर.

वीडियो में देखें पूरा शो

Tags