Inkhabar

नागा साधु के कपड़े न पहनने के पीछे क्या है राज

आपने कई बार कुंभ मेले के कवरेज में देखा होगा कि नागा बाबा लोग कपड़े नहीं पहनते हैं और पूरे शरीर पर राख लपेटकर घूमते हैं. उन्हें किसी की कोई शर्म या हया नहीं होती है वो उसी रूप में मस्त रहते हैं.

bharat parv, pawan sinha
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2016 14:26:37 IST
नई दिल्ली. आपने कई बार कुंभ मेले के कवरेज में देखा होगा कि नागा बाबा लोग कपड़े नहीं पहनते हैं और पूरे शरीर पर राख लपेटकर घूमते हैं. उन्हें किसी की कोई शर्म या हया नहीं होती है वो उसी रूप में मस्त रहते हैं.
 
उनके हिसाब से उनके इस स्वरूप में रहने के कई कारण होते हैं. लेकिन क्या आपको इन कारणों के बारे में मालूम है. नागा बाबा के नंगा रहने के पीछे क्या राज है आपको बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम भारत पर्व में.

Tags