Inkhabar

1718 में हुआ था चंडीगढ़ मनसा देवी मंदिर का निर्माण

चंडीगढ़. दुर्गम पहाड़ियों और पवित्र गंगा के किनारे स्थित मनसा देवी का उल्लेख पुराणों में है. 'मनसा' शब्द का प्रचलित अर्थ 'इच्छा' है

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2015 15:55:42 IST

चंडीगढ़. दुर्गम पहाड़ियों और पवित्र गंगा के किनारे स्थित मनसा देवी का उल्लेख पुराणों में है. ‘मनसा’ शब्द का प्रचलित अर्थ ‘इच्छा’ है. कहा जाता है कि मां मनसा सच्चे मन वाले हर श्रद्धालु की इच्छा को पूरा करती हैं. मान्यता है कि मनसा देवी का जन्म संत कश्यप के मस्तिष्क से हुआ है. उन्हें नाग राजा वासुकी की पत्नी भी माना जाता है. हरिद्वार के चंडी देवी और माया देवी के साथ मनसा देवी को भी सिद्ध पीठों में प्रमुख माना जाता है. 

Tags