Inkhabar

बिहार पर्व: रोहतास का इतिहास और यहां की सियासत

बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आज इंडिया न्यूज़ अपने विशेष कार्यक्रम 'बिहार पर्व' में मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ पहुंचा है बिहार के सबसे प्रसिद्ध इलाके ‘सासाराम’ में.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2015 15:55:42 IST

सासाराम. बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आज इंडिया न्यूज़ अपने विशेष कार्यक्रम ‘बिहार पर्व’ में मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ पहुंचा है बिहार के सबसे प्रसिद्ध इलाके ‘सासाराम’ में. सासाराम रोहतास जिले का जिला मुख्यालय है  और रोहतास जिले का नाम राजा हरिशचंद्र के बेटे रोहतास के नाम पर रखा गया था. रोहतास जिले में विधानसभा की 7 सीटें हैं. 2010 के चुनाव में 4 पर जेडीयू और 3 पर बीजेपी की जीत हुई थी. जबकि 2010 में आरजेडी का यहां खाता भी नहीं खुला था.

रोहतास में इस बार एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर है. जबकि 2010 में सातों सीटों पर एनडीए यानि जेडीयू और बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. रोहतास में तीन विधानसभा सीटों पर ओबीसी का कब्जा है और जिले में पानी, बिजली और बेरोजगारी इस बार चुनावी मुद्दा है.

देंखे वीडियो 

 

 

 

 

Tags