Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : निरहुआ नहीं अब प्रदीप के साथ बनीं आम्रपाली दुबे की जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

भोजपुरी : निरहुआ नहीं अब प्रदीप के साथ बनीं आम्रपाली दुबे की जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ तो आपने कई बार देखें होंगे. लेकिन अब आम्रपाली के साथ प्रदीप भी अपनी जोड़ी में नंबर वन की लिस्ट की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. रिलीज़ हुआ नया सॉन्ग आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म लव विवाह डॉट कॉम का […]

bhojpuri.cinema
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 22:09:02 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ी आम्रपाली और निरहुआ तो आपने कई बार देखें होंगे. लेकिन अब आम्रपाली के साथ प्रदीप भी अपनी जोड़ी में नंबर वन की लिस्ट की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

रिलीज़ हुआ नया सॉन्ग

आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म लव विवाह डॉट कॉम का नया गाना अब रिलीज़ हो चुका है. सॉन्ग जरा तवे देहिया देखिए अब धमाल मचा रहा है. बता दें, बीते सोमवार आम्रपाली ने गाने का टीजर साझा किया था जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. अब उनके फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है और गाना रिलीज हो गया है. गाने को काफी सराहा जा रहा है.

ट्विनिंग करते आये नज़र

इंटरनेट पर धमाल मचता ये गाना शिल्पी राज और विजय चौहान ने गाया है. गाने में आम्रपाली और प्रदीप के बीच आग लगाने वाली रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. जहां दोनों ने गाने में गुलाबी रंग की ट्विनिंग की है. दोनों ने पिंक कलर के कपड़े पहने हैं. गाने में आम्रपाली और प्रदीप ने पिंक कलर की शर्ट पहनी है.आम्रपाली ने इस गाने में अपनी पिंक शर्ट के साथ सफ़ेद रंग की शॉट्स भी पहनी है. वहीं प्रदीप ने भी व्हाइट पैंट पहनी है.

बेड पर फिल्माया गया है गाना

इसके अलावा गाने को बैडरूम में फिल्माया गया है. जहां गाने में कभी रोमांस तो कभी जबरदस्त डांस का तड़का दिखाई दे रहा है. फिल्म की बात करें तो लव विवाह डॉट कॉम को प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है. अनंजय रघुराज ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा काजल राघवानी, अमित शुक्ला, संदीप यादव, करण पांडे, पदम सिंह, संजय यादव, बिना पांडे और रितु पांडे भी अहम् किरदार में नज़र आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें :

गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग