Inkhabar

भोजपुरी : गोविंदा के गाने पर मोनालिसा ने झाड़ा स्वैग, वीडियो वायरल

नई दिल्ली, अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मोनालिसा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अलग जरूर करती हैं. इस बार वो अपने ऑल टाइम फेवरेट गोविंदा के गाने पर स्वैग दिखाती नज़र आ रही हैं. उन्हें बी टाउन के ची ची गोविंदा के मशहूर ट्रैक कभी डिस्को में जाएं पर एक्सप्रेशन झाड़ते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2022 20:39:22 IST

नई दिल्ली, अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मोनालिसा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अलग जरूर करती हैं. इस बार वो अपने ऑल टाइम फेवरेट गोविंदा के गाने पर स्वैग दिखाती नज़र आ रही हैं. उन्हें बी टाउन के ची ची गोविंदा के मशहूर ट्रैक कभी डिस्को में जाएं पर एक्सप्रेशन झाड़ते देखा जा सकता है.

गोविंदा ने मोना को हंसाया

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का जो नया वीडियो सामने आ रहा है उसमें अभिनेत्री बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के मोस्ट फेमस सॉन्ग ‘कभी डिस्को में जाएं…’ पर डांस करते हुए और एक्सप्रेशन देते हुए नज़र आ रही हैं. हालांकि इस पैपी सॉन्ग पर मोना ने नो एक्सप्रेशंस लुक को मैंटेन करने की कोशिश की है, पर वह अंत तक अपनी हंसी को रोक नहीं पाती हैं. अब उन्हें कोई कैसे बताए की फैंस तो उनकी इसी हंसी के दीवाने हैं.

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

एक्सप्रेशन पर लोगों ने दिल हारा

बता दें उनके इस एक्सप्रेशन को लेकर अब काफी फैंस तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे अभिनेत्री इंडोर लोकेशन पर हैं. उन्होंने इस दौरान फ़्लोरी बॉडीकॉन पहना हुआ है. इसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा इस गाने पर सीधे चेहरे के साथ डांस कर रही हैं. लेकिन उनके एक्सप्रेशंस ज़्यादा देर तक छिप नहीं पाते.

स्ट्रेट फेस नहीं रख पाई मोनालिसा

अपने इस वीडियो के कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा है-इस पैपी सॉन्ग पर स्ट्रैट फेस रखना मेरे लिए मुश्किल था….और मैं फेल हो गई. हालांकि मोना इस टास्क को हारने के बाद भी फेल नहीं हुईं. क्योंकि उनका यह वीडियो अब काफी देखा जा रहा है. उनके फैंस और प्रशंसक इस वीडियो में उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लगातार ब्यूटीफुल, स्वीट और गॉर्जियस जैसे कमेंट्स आ रहे हैं.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें