बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी दिलकश अदा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों ंमें रहती हैं. उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह अपनी आए दिन फोटो शेयर करती रहती हैं. उनकी हॉट एंड सेक्सी फोटो लाखों दीवाने हैं. कुछ देर पहले ही अक्षरा सिंह ने अपनी एक फोटचो शेयर की हैं जिसमें वो गाड़ी में बैठी आंखें बंद और खुले बाल में दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में अक्षरा की सेक्सी अदा देखते ही बन रही है. अक्षरा सिंह आंखें बंद कर किसके ख्यालों में कोई हैं इस बात का तो उन्होंने जिक्र नहीं किया है लेकिन उनके फैंस को अक्षरा की ये अदा काफी पसंद आ रही है.
अक्षरा सिंह ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वो भोजपुरी फिल्मों की बेहद डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. अक्षरा सिंह एक बेहतरीन डांसर के साथ साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं उनके गए हुए कई गाने यू ट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं. फिल्मी पर्दे पर अक्षरा सिंह की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है. अक्षरा सिंह के गाने अंखियों से गोली मारबे, धड़कन और बलम जी लव यू गाने काफी धमाल मचा चुके हैं. अक्षरा सिंह हाल ही में बलम जी लव यू धोखा देती है गाने में नजर आईं इस फिल्म में अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. जलद ही अक्षरा सिंह फिल्म मजनुआ में रितेश पांचे के साथ दिखाई देंगी.
अक्षरा सिंह की अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी फोटो से भी फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह को भोजपुरी फिल्मों से काफी पहचान मिली और आज उनकी गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री का टॉप एक्ट्रेस में की जाती है.
https://www.instagram.com/p/BqRLje9Hi1C/
Pawan Singh and Akshara Singh video: अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
https://www.youtube.com/watch?v=cIssb5xsdY4