Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : अक्षरा सिंह के गाने ‘झूलनिया’ को मिला फैंस का प्यार, रिलीज़ होते ही वायरल

भोजपुरी : अक्षरा सिंह के गाने ‘झूलनिया’ को मिला फैंस का प्यार, रिलीज़ होते ही वायरल

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नाम ना सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी बहुत फेमस है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा उन्हें उनके अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन अक्षरा सिंह कमाल की गायिका भी हैं. इसका सबूत […]

akshara singh bhojpuri song viral with release named jhoolaniya
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 17:32:09 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नाम ना सिर्फ क्षेत्रीय सिनेमा बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी बहुत फेमस है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा उन्हें उनके अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन अक्षरा सिंह कमाल की गायिका भी हैं. इसका सबूत हैं आए दिन उनकी एलबम्स का हिट होना. अब एक बार फिर उनका नया गाना लोगों के लिए हाजिर है. जहां अक्षरा के सॉन्ग ‘झूलनिया’ को फैंस का खूब प्यार देखने को मिल रहा है. गाना रिलीज़ होने के साथ ही हिट भी हो गया है.

हिट हुआ सॉन्ग

अक्षरा सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग ‘झूलनिया’ (Jhulaniya) ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को सुनकर अक्षरा के फैंस का भी दिल खुश हो गया है. जहां इस गाने को उनके फैंस जमकर प्रेम दे रहे हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के चंद घंटे के अंदर ही इस गाने को करीब डेढ़ लाख व्यूज मिल गए. फैंस इस गाने पर जमकर लाइक और कमेंट भी बरसा रहे हैं. गाने में अक्षरा का रोमांटिक और कूल अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो में अक्षरा के साथ एक्टर करण खन्ना दिखाई दे रहे हैं। गाने का वीडियो और भी शानदार है. जहां अक्षरा और करण की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है.

ये हैं कलाकार

अक्षरा और करण के इस गाने को अब तक करीब 6 हजार लोगों ने लाइक किया है. अक्षरा ने खुद ही ‘झूलनिया’ (Jhulaniya) को अपनी आवाज़ दी है. गाने का वीडियो काफी मस्ती और नोकझोंक से भरा हुआ है. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, और आर्या शर्मा ने म्यूजिक दिया है. वहीं अविनाश नागतिलक और रवि शर्मा ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. इस गाने को देबो सुरेश नायर ने कोरियोग्राफ किया है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’