Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri : प्रचार करने पहुंची Akshara Singh, बिना चप्पल भागना पड़ा…स्कूटी के पीछे दौड़े सैंकड़ों लोग

Bhojpuri : प्रचार करने पहुंची Akshara Singh, बिना चप्पल भागना पड़ा…स्कूटी के पीछे दौड़े सैंकड़ों लोग

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह का नाम विवादों में घिरा रहता है. लेकिन अब अक्षरा सिंह के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें बिना चप्पलों के ही भागना पड़ा और लोगों की भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अक्षरा सिंह […]

akshara singh scooty video
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 17:17:02 IST

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह का नाम विवादों में घिरा रहता है. लेकिन अब अक्षरा सिंह के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें बिना चप्पलों के ही भागना पड़ा और लोगों की भीड़ उनके पीछे दौड़ रही थी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे अक्षरा सिंह को एक व्यक्ति के पीछे स्कूटी पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान अभिनेत्री ने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा है. उन्होंने आँखों पर चश्मा भी लगाया हुआ है. जानकारी के अनुसार ये वीडियो रविवार का है.

पागलों की तरह भीड़ ने किया पीछा

दरअसल रविवार को ये पूरा मामला सामने आया है जहां नगर निकाय चुनाव के प्रचार के लिए अक्षरा सिंह बेतिया पहुंची थीं. इस दौरान अक्षरा सिंह के आने से भीड़ इस कदर उनपर पड़ी कि हजारों की संख्या में लोग उनके पीछे भागने लगे. चुनावी रैली में भीड़ बढ़ने के बाद प्रत्याशी गरिमा सिकारिया के पति रोहित सिकारिया अक्षरा सिंह को स्कूटी पर बैठाकर भागने लगे. अक्षरा सिंह को स्कूटी पर देखने के बाद भीड़ उनेक पीछे-पीछे भागने लगी. इसी बीच इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल होने लगा.

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल हो रही इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे अक्षरा सिंह ने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ है. उन्होंने अपनी आँखों को भी चश्मे से छिपाए हुआ है. उनके पैरों की तरफ गौर करें तो उन्होंने पैरोनो में चप्पल तक नहीं पहनी है. पीछे दिखाई दे रही भीड़ की दीवानगी को भी देखा जा सकता है. जहां सैंकड़ों लोगों की भीड़ अक्षरा सिंह की स्कूटी के पीछे साफ़ दिख रही है. इस भीड़ की दीवानगी देखने के बाद मेयर प्रत्याशी के पति और तेजी से स्कूटी भगा रहे हैं.

पहले भी लगा था जमावड़ा

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अक्षरा सिंह को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ का जमावड़ा लगा हो. इससे पहले भी सैंकड़ों-हजारों लोगों की भीड़ ने अभिनेत्री की झलक पाने के लिए दीवानगी दिखाई है. हालांकि इस वीडियो ने अब उनके फैंस समेत पूरे इंटरनेट को चौंका दिया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार