Inkhabar

Amrapali Dubey And Ravi Kishan Photo: रवि किशन संग आम्रपाली दुबे ने शेयर की खूबसूरत फोटो

amrapali dubey ravi kishan photo: भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार रवि किशन के साथ आम्रपाली दुबे की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में आम्रपाली दुबे पिंक ड्रेस में रवि किशन के साथ नजर आ रही हैं. जल्द ही दोनों स्टार एक साथ कई फिल्मों में काम करने वाले हैं. बता दें कि रवि किशन और आम्र पाली की जोड़ी जल्द ही वीर योद्धा महाबलीस, जंक्शन, निरहुआ चलल लंदन, समेत कई फिल्मों में नजर आएगी.

Amrapali Dubey And Ravi Kishan Photo: amrapali dubey party with ravi kishan at Sa Re Ga Ma Pa lil champs
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2018 17:09:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. amrapali dubey ravi kishan photo: भोजपुरी स्टार आम्रपालाी दुबे ने सुपरस्टार रवि किशन के साथ अपनी फोटो इंस्टग्राम पर शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आम्रपाली दुबे और रवि किशन की ये फोटो रियलटी शो के मंच की हैं. जहां आम्रपाली दुबे रवि किशन के साथ नजर आईं थी. वायरल फोटो में आम्रपाली दुबे और रवि किशन के पिंक कलर के कपड़े पहने हुए हैं. बता दें कि रवि किशन और आम्र पाली की जोड़ी जल्द ही वीर योद्धा महाबलीस, जंक्शन, निरहुआ चलल लंदन, समेत कई फिल्मों में नजर आएगी.

आम्रपाली कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पटना से पाकिस्तान, नरिहुआ रिक्शावाला 2, जिगरवाला, बागी भइले सजना, राजा बाबू, काशी अमरनाथ, तुझको राखे राम, तुझको अल्लाह रखे जैसी सुपरहिट फिल्मों में रिलीज हो चुकी हैं. भोजपूरी फिल्मों में आम्रपाली को एक जाना माना नाम हैं. खबरें है कि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की रिलेशनशिप की खबरें आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpmwp27H-zC/?taken-by=aamrapali1101

ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता हैं. अफवाह है कि रवि किशन के साथ अपनी गर्लफ्रेंड आम्रपाली दुबे को पार्टी करता देख दिनेश लाल यादव आम्रपाली से नाराज हो गाए. खबरों की माने तो दिनेश यादव समारोह से जल्दी ही अपने होटल चले गए थे. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो केवल दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ही बता सकते है.

https://www.instagram.com/p/BpZxJ51nUh2/?taken-by=aamrapali1101

https://www.instagram.com/p/BpTNhwinFPl/?taken-by=aamrapali1101

https://www.instagram.com/p/BpFgQRWnqQ3/?taken-by=aamrapali1101

https://www.instagram.com/p/BpAHlMXHA7_/?taken-by=aamrapali1101

https://www.instagram.com/p/BnykJnXHs1Q/?taken-by=aamrapali1101

Rani Chatterjee Video: भोजपुरी सॉन्ग कोयला खानी जरत जवानी पर रानी चटर्जी के सेक्सी ठुमको ने यूट्यूब पर लगाई आग, रोमांटिक सीन्स की भरमार

Ishaan Khatter Birthday: शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और जान्हवी कपूर ने कुछ इस तरह मनाया ईशान खट्टर का 23वां जन्मदिन

Tags