Inkhabar

भोजपुरी : अक्षरा सिंह ने लिए मानसून के मज़े, बोलीं – ये मेरी ट्रीट है

नई दिल्ली, अक्षरा सिंह इस समय भोजीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं. बहुत कम समय में ही उन्होंने इंडस्ट्री में एक बढ़ियां मुकाम हासिल कर लिया है. आए दिन वह सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनका हर प्रोजेक्ट भी कुछ नया और हटकर लेकर आता है. बहरहाल इन दिनों अभिनेत्री मानसून के मज़े ले रही हैं. […]

bhojpuri actress akshara singh photos enjoying monsoon
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 21:04:21 IST

नई दिल्ली, अक्षरा सिंह इस समय भोजीवुड की टॉप अभिनेत्री हैं. बहुत कम समय में ही उन्होंने इंडस्ट्री में एक बढ़ियां मुकाम हासिल कर लिया है. आए दिन वह सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनका हर प्रोजेक्ट भी कुछ नया और हटकर लेकर आता है. बहरहाल इन दिनों अभिनेत्री मानसून के मज़े ले रही हैं. इससे जुड़ी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

खूबसूरत मौसम का उठाया लुत्फ़

तस्वीरों में अक्षरा को चिल करते और मौसम का मज़ा लेते देखा जा सकता है. वह एक बालकनी पर खड़ी हैं जहां से बाहर का शानदार नज़ारा देखने को मिल रहा है. तस्वीरों में उनका सिंपल और कैज़ुअल स्टाइल भी यूज़र्स का अटेंशन बटोर रहा है. इस दौरान वह ब्लैक टी शर्ट, ब्लू जीन्स और वाइट स्नीकर्स में दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे हरा भरा नज़ारा इन तस्वीरों और व्यू को शानदार बना रहा है.

शेयर किया पोस्ट

तस्वीरों को अभिनेत्री कैप्शन देती हैं- Beautiful weather has been such a treat for me’ मतलब ‘खूबसूरत मौसम मेरे लिए मानो ट्रीट की तरह है.’ वाकई मानसून किसे पसंद नहीं आता और बात अक्षरा सिंह की हो तो वह अपने जीवन को खुलकर जीने वालो में से एक हैं. उनकी इंस्टाग्राम आईडी भी कुछ यही बताती है जहां वह अक्सर अपने जीवन से जुड़े छोटे बड़े पलों को फैन्स के साथ साझा करती हैं. बता दें, इस समय अक्षरा के पास कई बड़े भोजपुरी प्रोजेक्ट्स भी हैं. हाल ही में अभिनेत्री को गोरखपुर में शूट करते भी देखा गया था जहां उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने की भी बात कही थी।

चुनाव लड़ेंगी अक्षरा सिंह?

भोजपुरी इंडस्ट्री की शान बन चुकी अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि वह गोरखपुर का विकास करना चाहती हैं. अगर इसके लिए उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का मौका भी मिला तो वह इसके लिए पीछे नहीं हटेंगी. दरअसल अभिनेत्री बीते शनिवार एक एल्बम की शूटिंग के लिए गोरखपुर सिटी आई थीं. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. बातों बातों में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा, गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश का जिस तरह से विकास हो रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी पूरी टीम को श्रेय जाता है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया