Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : अक्षरा सिंह के इस पूल वीडियो ने उड़ाया गर्दा, मस्ती करती दिखीं अभिनेत्री

भोजपुरी : अक्षरा सिंह के इस पूल वीडियो ने उड़ाया गर्दा, मस्ती करती दिखीं अभिनेत्री

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह उन भोजपुरी कलाकरों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ फैन फॉलोविंग भी है. उन्हें सोशल मीडिया पर करीब 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं जिससे वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहें. हाल ही में उन्होंने […]

Akshara singh viral video
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 18:49:51 IST

नई दिल्ली : अक्षरा सिंह उन भोजपुरी कलाकरों में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ फैन फॉलोविंग भी है. उन्हें सोशल मीडिया पर करीब 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं जिससे वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहें. हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए एक पूल वीडियो शेयर किया है जो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

वीडियो हो रहा वायरल

अक्षरा सिंह के लेटेस्ट वीडियो में वह स्विमिंग पूल में नहाती नज़र आ रही हैं. उनके साथ पूल में पूजा रानी भी मौजूद हैं. दोनों साथ में खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दोनों किसी फनी सॉन्ग पर जो की स्पूफ है डांस करते हैं और खूब हंसते हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने लाइक्स दिए हैं. वीडियो पोस्ट होने के महज 16 घंटों के भीतर ही लाखों लाइक्स बटोर चुका है. हालाँकि कई लोगों ने इस वीडियो को नापसंद भी किया है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने वीडियो के कमेंट में लिखा है, ‘क्या यार तुमको अनफ़ॉलो कर रहे हैं. कॉमेडी कम नौटंकी ज्यादा है’.

सुर्खियों में हैं अक्षरा सिंह

बता दें, अक्षरा सिंह इन दिनों भोजीवुड समेत बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने चिंग्स चाइनीस का एक प्रोमो शूट किया था जिसका नाम ‘रॉकेट जवानी’ था. मालूम हो चिंग्स चाइनीस के ब्रांड अंबेसडर कई बड़े बॉलीवुड सितारे जैसे की रणवीर सिंह भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं हाल ही में अक्षरा सिंह को लाल सिंह चड्ढा के प्रोमो टॉक शो में आमिर खान के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया था. जिसके बाद उन्होंने हाल ही में आमिर खान का इंटरव्यू भी लिया था. अक्षरा सिंह इस समय भोजपुरी की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री भी हैं जिसे लेकर भी वह सुर्खियों में है. अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत