Inkhabar

भोजपुरी : पति संग मोनालिसा ने फेहराया तिरंगा, दिखाया नया लुक

नई दिल्ली : कई भोजपुरी सितारों की तरह ही मोनालिसा ने भी आज़ादी का जश्न अपने स्टाइल में मनाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ झलकियां साझा की हैं. इनमें वह अपने पति विक्रांत सिंह के साथ नज़र आ रही हैं. मोनालिसा का लुक भी देखने लायक है. आज के दिन वह एकदम दिल […]

Monalisa celebrating independece day
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2022 22:01:34 IST

नई दिल्ली : कई भोजपुरी सितारों की तरह ही मोनालिसा ने भी आज़ादी का जश्न अपने स्टाइल में मनाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ झलकियां साझा की हैं. इनमें वह अपने पति विक्रांत सिंह के साथ नज़र आ रही हैं. मोनालिसा का लुक भी देखने लायक है. आज के दिन वह एकदम दिल से हिंदुस्तानी नज़र आ रही हैं. मोना अपने इंडिपेंडेंस लुक में काफी जच रही हैं. मोनालिसा ने घर पर रह कर ही आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया है. तस्वीरों. में देखा जा सकता है कि कैसे मोना सफ़ेद रंग के कुर्ते में तिरंगा थामे नज़र आ रही हैं.

कुछ अलग नज़र आया लुक

तिरंगे के दूसरे छोर को उनके पति विक्रांत ने पकड़ रखा है और दोनों कैमरे के लिए पोज़ करते दिखाई दे रहे हैं. मोना ने इस दौरान खुले बाल रखे हैं जो उनके लुक को डे रेडी बना रहा है. मोना ने अपने ट्रेडिशनल लुक कम्पलीट करने के लिए माथे पर हरी रंग की बिंदी भी लगाई है. कानों में झुमकों और होठों पर मुस्कान के साथ उनका लुक लाजवाब लग रहा है. वहीं विक्रांत भी काफी कैज़ुअल नज़र आ रहे हैं. वह भी सफ़ेद कुर्ते में पोज़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दिया ख़ास कैप्शन

मोना ने अपनी इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आजादी के 75 साल सेलिब्रेट करते हुए. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं… जय हिंद.’ वहीं इस पोस्ट को उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के कई हैशटैग के साथ पूरा किया. सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट को भी खूब प्यार दे रहे हैं. अब तक उनकी इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.

फैन फॉलोविंग में आया है उछाल

पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है. उन्होंने भोजीवुड से अलग छोटे पर्दे और तो और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में मोना अपने वेब सीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं. इन तस्वीरों को देख कर ही हम इस बात का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि अभिनेत्री कितनी कम्फर्टेबले हैं. सनलाइट में वह और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना