Inkhabar

चांटा मारने वाले अली असगर के साथ नाचती नज़र आईं Monalisa, फिर अचानक…

नई दिल्ली : मोनालिसा को कौन नही जानता. मोना का नाम आज के दौर की नामी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जहां अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत तो भोजीवुड से की थी लेकिन आज वह टीवी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग किसी […]

Monalisa
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2022 22:44:09 IST

नई दिल्ली : मोनालिसा को कौन नही जानता. मोना का नाम आज के दौर की नामी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जहां अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत तो भोजीवुड से की थी लेकिन आज वह टीवी की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो उनकी फैन फॉलोइंग किसी बोलीवुड स्टार की ही तरह है. वह सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर की गई उनकी एक वीडियो ने फैन्स को चौंका दिया जिसमें वह कॉमेडियन अली असगर के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख कर आप भी ठहाके लगाने लगेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Asgar (@kingaliasgar)

खराब हो गया कॉमेडियन का पेट

दरअसल वीडियो में मोना अली के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करती हैं. फिर बीच में अचानक गाना बन्द हो जाता है और अजीब आवाज़े आने लगती हैं. इस बीच अली अपना पेट पकड़ लेते हैं. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशंस कमाल के हैं इसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. बता दें, हाल ही में मोनालिसा ने अली असगर के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कॉमेडियन उन्हें मजाक में चांटा मार रहे थे. लेकिन अब माजरा कुछ और है.

 

एक्टिंग कर रहे हैं दोनों स्टार्स

दरअसल मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वह पीली साड़ी में दिखाई दे रही हैं वहीं उनके बगल में ही कॉमेडियन अली असगर खड़े हैं. पहले अली मोना के चेहरे को अपनी तरह मोड़ते हैं जिसपर मोना उन्हें जोर से एक तमाचा लगा देती हैं. इसके बाद मोना एक और तमाचा अली के गालों पर जड़ देती हैं. इसी कारण जब अली को गुस्सा आता है तो वह भी मोना को चांटा मारने की एक्टिंग करने लगते हैं. ये सब एक एक्टिंग है जिसमें सच में तो किसी ने किसी पर हाथ नहीं उठाया है लेकिन ये सब मिमिक्री चल रही है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?