Inkhabar

Bhojpuri : Sambhavna seth ने पी 31 हजार की कॉफ़ी, बाद में पछताई

नई दिल्ली : सम्भावना सेठ का नाम भोजपुरी की फेमस अभिनेत्रियों में लिया जाता है. बीते कुछ समय से वह किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में ख़ास रोल में तो दिखाई नहीं दी हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ अपना पूरा कनेक्शन रखा है. सम्भावना अपने व्लॉग वीडियो के जरिए अपने फैंस के […]

Bhojpuri : Sambhavna seth ने पी 31 हजार की कॉफ़ी, बाद में पछताई
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 20:50:50 IST

नई दिल्ली : सम्भावना सेठ का नाम भोजपुरी की फेमस अभिनेत्रियों में लिया जाता है. बीते कुछ समय से वह किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में ख़ास रोल में तो दिखाई नहीं दी हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ अपना पूरा कनेक्शन रखा है. सम्भावना अपने व्लॉग वीडियो के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं

दुबई में मनाया जन्मदिन

इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री संभावना सेठ दुबई में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. वह पति के साथ दुबई में अपने जन्मदिन का लुत्फ़ उठा रही हैं. बता दें, संभावना अपने व्लॉगस के जरिए फैंस के साथ जीवन के छोटे-बड़े पलों को शेयर करती रहती हैं जहां हाल ही में उनका दुबई व्लॉग भी आया है. इस व्लॉग के दौरान ख़ास बात उनकी कॉफ़ी रही. दरअसल ये कॉफ़ी दुनिया की सबसे महंगी कॉफ़ी में से एक है जो ख़ास दुबई में ही मिलती है.

आर्डर की कॉफी

दोनों ने संभावना का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गोल्ड कॉफी मंगवाई. जहां अविनाश और संभावना दोनों इस बात को लेकर एक्साइटेड थे कि गोल्ड कॉफ़ी आखिर कैसी जब दोनों की टेबल पर कॉफ़ी आई तो दोनों सरप्राइज़ रह गए. दरअसल ये आम कॉफ़ी की तरह ही थी बस इसपर सोने की परत चिपकी हुई थी जो इसे खास और महंगा बनाती है. कपल ने फैंस के साथ अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया. जहां संभावना बताती हैं कि ‘इसमें सिर्फ गोल्ड की लेयर लगी हुई है बाकी इसका टेस्ट में कुछ खास नही हैं. जहां सिर्फ गोल्ड का पैसा लगा हुआ है… इससे अच्छी तो हमारी ब्लैक कॉफ़ी है.’

संभावना और अविनाश का ये व्लॉग सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के एक्प्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. बता दें, दुबई की ये महंगी कॉफी 31 हजार की मिलती है. इसे गोल्ड कॉफी ऊपर लगी असली सोने की परत की वजह से कहा जाता है. कई स्टार पहले भी इस कॉफी का लुत्फ़ उठा चुके हैं और अपना एक्पीरियंस शेयर कर चुके हैं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?