Inkhabar

भोजपुरी : मांग टीका, पिंक साड़ी… दिवाली के लिए कुछ ऐसे सजी Monalisa

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाने वाली और लाखों दिलों की धड़कन मोनलिसा की दिवाली काफी ख़ास रही. इस बार भी अभिनेत्री का अलग लुक दिखाई दिया. जहां इस बार मोनालिसा ने पूरे ट्रेडिशनल तरीके से सज धजकर दिवाली मनाई. अपनी इस शानदार दिवाली की कुछ झलकियां अभिनेत्री ने अपने […]

Monalisa diwali look
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 16:40:29 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाने वाली और लाखों दिलों की धड़कन मोनलिसा की दिवाली काफी ख़ास रही. इस बार भी अभिनेत्री का अलग लुक दिखाई दिया. जहां इस बार मोनालिसा ने पूरे ट्रेडिशनल तरीके से सज धजकर दिवाली मनाई. अपनी इस शानदार दिवाली की कुछ झलकियां अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आइए आपको बताते हैं कैसा रहा इस दिवाली मोना का जलवा.

पति विक्रांत को किया मिस

भोजीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक मोनालिसा की बात करें तो इस दिवाली उनका और भी प्यारा अवतार उनके फैंस को देखने को मिला. जहां अभिनेत्री ने इस बार की दिवाली में भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. हालांकि इस बार मोनालिसा ने दिवाली पति विक्रांत के बिना ही मनाई है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस के लिए दिवाली ट्रीट में किसी बात की कमी नज़र नहीं आई.

ऐसा रहा मोना का लुक

इस बार मोना गुलाबी साड़ी में दिखाई दीं. हैवी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने अलग तरह से पहना था. जहां उन्होंने इस साड़ी के साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज टीम अप किया. इसके साथ उन्होंने गुलाबी और गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी भी कैरी की. मांग टीका, हैवी नेकलेस और एयरिंग के साथ उनका लुक काफी जबरदस्त दिखाई दिया. जहां मोना ने अपने इस लुक को लाल बिंदी और स्लीक चोटी के साथ कंप्लीट किया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा जिसमें वह बताती नज़र आ रही हैं कि कैसे वह पति विक्रांत को इस दिवाली मिस कर रही हैं. मोना अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, ‘शुभ दीपावली… मेरे प्यार विक्रांत आपको बहुत मिस कर रही हूं’. अब तक इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव