Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Khushi Dubey ने बोल्ड फोटो पोस्ट कर लगाई आग, अमिताभ बच्चान और स्मृति ईरानी संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस की आ रही है धांसू फिल्म.

Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Khushi Dubey ने बोल्ड फोटो पोस्ट कर लगाई आग, अमिताभ बच्चान और स्मृति ईरानी संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस की आ रही है धांसू फिल्म.

नई दिल्ली : New Delhi  टीवी शोज और भोजपुरी फिल्मों में अपने काम का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनय से ज्यादा वे अपने ग्लैमरस लुक्स और हॉट अदाओं से लोगों का अटेंशन लेती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 08:42:30 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

टीवी शोज और भोजपुरी फिल्मों में अपने काम का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अभिनय से ज्यादा वे अपने ग्लैमरस लुक्स और हॉट अदाओं से लोगों का अटेंशन लेती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

जिनमें वो आग लगाती देखी जा सकती हैं.

Inkhabar

कड़ाके की ठंड में नागिन अवतार 

कड़ाके की ठंड में आपकी रूह कांप जाए लेकिन खुशी दुबे ने ब्लैक लुक में पोज़ देकर फैंस पर कहर बरपाया है. उनकी इन तस्वीरों पर शायद ही कोई शख्श हो जो आह न भरे. इन तस्वीरों में खुशी काफी हॉट दिख रही हैं इसमें उनका कर्वी लुक जान निकाल लेने वाला है.

Inkhabar

 फिल्म मुन्ना भाई में आएंगी नज़र

एक्ट्रेस के नयन नक्श तो अद्भुत हैं ही साथ ही उनकी पोज देने की अदाएं भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. अब बात अगर उनके काम को लेकर करें तो वे जल्द ही प्रदीप पांडे चिंटू के साथ अपकमिंग फिल्म मुन्ना भाई में नजर आएंगी.

 

Inkhabar

 कई टीवी सीरियल में कर चुकी हैं काम

भोजपुरी फिल्मों के अलावा खुशी. नागिन, बहू और बेबी,  कैसा ये प्यार है,  कसम से, राखी और अटूट रिश्ते की डोर जैसे कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं.

Inkhabar

खुशी दुबे साल 2013 की फिल्म बॉम्बे टॉकीज में नमन जैन की बहन की भूमिका में दिखी थीं. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर जोया अख्तर की साल 2015 में आई फिल्म दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do) में पुतलू मेहरा की भूमिका निभाई थी.

Inkhabar

 विज्ञापन में भी कमाया नाम

 खुशी ने अमिताभ बच्चन के साथ रिन एडवांस और सानिया मिर्जा के साथ हुंडई गेट्ज़ कार का विज्ञापन भी किया है. इसके अलावा वे स्मृति ईरानी के साथ लाइफ बॉय के ऐड में काम कर चुकी हैं.

Inkhabar

खुशी ने टीवी और फिल्मों के अलावा विज्ञापन में भी खूब काम किया है. वे कैमलिन रंग, सुजलॉन पावर, नॉर सूप जैसे विज्ञापनों का अहम हिस्सा रह चुकी हैं.

Inkhabar

प्रयागरज की रहने वाली हैं खुशी 

खुशी संगम नगरी यानी प्रयागराज से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वे 4 साल की उम्र में ही मुंबई में शिफ्ट हो गई. 5 साल से कम उम्र में उन्होंने अभिनय की शुरुआत कर दी. उस दौरान उन्हें इंटरनेशनल प्रिंट शूट के लिए काम मिला था.

(Images Credit- Instagram)

Inkhabar

 यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : घुंघरू टूट जावेगा गाने पर सिंगर Sneha Upadhya ने मटकाई कमरिया, फैंस हुए घायल..