Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema: दो धड़ों में बंटी भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री, कलुआ ने गाया यादव जी के बेटी सपनवा में आती है तो खेसारी ने लाइव आकर दी धमकी मचा बवाल…

Bhojpuri Cinema: दो धड़ों में बंटी भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री, कलुआ ने गाया यादव जी के बेटी सपनवा में आती है तो खेसारी ने लाइव आकर दी धमकी मचा बवाल…

नई दिल्ली : New Delhi  बीते कुछ अर्सों से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. पहले पवन सिंह के साथ फिर नेपाल कॉन्ट्रोवर्सी (Khesari lal yadav Controversies) और बाद में हिट सॉंग ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’ को लेकर फैला हुआ रायता. ऐसे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2022 16:48:06 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

बीते कुछ अर्सों से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. पहले पवन सिंह के साथ फिर नेपाल कॉन्ट्रोवर्सी (Khesari lal yadav Controversies)

और बाद में हिट सॉंग ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’ को लेकर फैला हुआ रायता. ऐसे में हाल ही के एक स्टेज शो में कल्लू ने खेसारी के गाने को बदलकर ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ गा दिया था,

जिसके बाद फिर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. इस मसले को मुद्दा बनाते हुए खेसारी लाल यादव ने लाइव वीडियो में आकर धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अब यादव जी खुद आकर समझाएंगे’.

 साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों पर निशाना भी साधा और कहा देखिए लाइव वीडियो…

विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- 

 

यादव जी खुद समझाएंगे- खेसारी लाल यादव

कल्लू के गाने को लेकर खेसारी ने कटाक्ष किया कि ‘अब यादव जी खुद ही आकर समझा देंगे सबको. अब आपको तो घूमना ही है. तो यादव जी खुद ब खुद समझा देंगे. आपके इतने गहरे सपने हैं कि

यादव जी की बेटी ही सपने में आ रही हैं. जाइए यादव जी खुद बता देंगे और मैं उन पंडित जी से भी कहना चाहता हूं, कि आप मेरे घर परिवार की चिंता मत करिये. अगर मेरी बेटी के बारे में कोई कुछ

बोलता है तो आप लाइव आकर उसे समझाते हैं फोन करके भी समझा दिया कीजिए. इतना दिमाग मेरे पास है, जितना आप लगाते हैं. आपसे ज्यादा दिमाग रखता हूं इसलिए यहां हूं. बेटी किसी की भी

हो हमें कोई हक नहीं है कि हम किसी की बेटी को भला बुरा कहें.’

कल्लू ने लाइव आकर मांगी माफी

गाने को लेकर बढ़ता विवाद देख भोजपुरी अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu live video)  खेसारी के बाद लाइव आए और उन्होंने अपने गाए गाने को लेकर सफाई

देते हुए कहा कि ‘कुछ दिन पहले मेरे एक शो में गाना बजाना हो रहा था जिसमें सवाल-जवाब भी चल रहा था. उस वक्त मेरे सामने सिंगर अनुपमा यादव (Anupama yadav) थीं. मेरा ऐसा कोई मकसद

नहीं था कि मैं किसी को टारगेट करके कोई आपत्तिजनक गाना गाऊं. वहां फ्लो-फ्लो में एक शब्द निकल गया, जिससे यादव भाइयों को बहुत बुरा लगा है तो इसके लिये मैं माफी मांगता हूं. अगर मेरी

ये गलती है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं. सॉरी… क्योंकि मैं नहीं चाहता हूं कि इस मुद्दे को लेकर और आगे कोई विवाद बढ़े.

यह भी पढें 

Bhojpuri Cinema :  कलुआ के साथ जल्द ही रोमैंस करेंगी यामिनी सिंह, हाईट में मर्दों को देती हैं मात, देखें हॉट फोटोज. 

Tags