Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : khesari Lal और Snigdha की आवाज में नया गाना रिलीज, बहुत ही दर्द भरी आवाज में खेसारी ने गाया ये गाना..

Bhojpuri Cinema : khesari Lal और Snigdha की आवाज में नया गाना रिलीज, बहुत ही दर्द भरी आवाज में खेसारी ने गाया ये गाना..

नई दिल्ली : New Delhi  Bhojpuri Film Aashiqui : भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म आशिकी के ‘मन मगन मगन’  गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. इस कड़ी में आशिकी फिल्म Film Aashiqui का एक और नया गाना सुबह शाम जपि तोहर नाम Subah Sham Japi Tohra Naam रिलीज हो चुका है. जो खूब […]

Bhojpuri Film Aashiqui
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2022 09:32:35 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

Bhojpuri Film Aashiqui : भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म आशिकी के ‘मन मगन मगन’  गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. इस कड़ी में आशिकी फिल्म Film Aashiqui का एक और नया गाना सुबह शाम जपि तोहर नाम Subah Sham Japi Tohra Naam रिलीज हो चुका है. जो खूब पसन्द किया जा रहा है. दर्शक इसे हाथो हाथ ले रहे हैं.

दिल थाम देगा गाने का म्यूजिक

इस गाने को खेसारी लाल khesari Lal Yadav यादव और स्निग्धा सरकार Snigdha Sarkar  ने मिलकर गाया है. दोनों ने ही गाने को अपनी दर्द भरी आवाज में पिरोया है. ये गाना आपका जिल जीत लेगा. इस गाने का स्लो म्यूजिक कानों को सुकून देने के साथ-साथ धड़कनों को हिला देने वाला है. इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक ओम झा ने दिया है.

फिल्म के अहम किरदार

फिल्म में मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव, प्रीति सिंह, प्रकाश जैस, कुणाल सिंह,  पप्पू यादव और निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं. इसके अलावा निर्देशक पराग पाटिल. स्क्रिप्ट राइटर राकेश त्रिपाठी हैं. सह-निर्माता अनीता शर्मा, पदम सिंह हैं जबकि छायांकन आरआर प्रिंस, कलेक्शन कोमल वर्मा, एक्शन हीरा यादव, नृत्य कानू मुखर्जी, व कला विजय श्रीवास्तव की है.

निर्माता का दावा, पसन्द आएगी फिल्म

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा का कहना है कि उनकी फिल्म बहुत ही धमाकेदार होने वाली है. इसलिए वे इसका एक एक गाना रिलीज कर दर्शकों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. ताकि जब दर्शकों को खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव की तिकड़ी जब पर्दे पर दिखाई दे तो वे खुशी से झूम उठे.

निर्माता प्रदीप शर्मा की सुपर हिट फिल्में

भोजपुरी सिनेमा के शो मैन कहे जाने वाले फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी कई  सुपरहिट फिल्में जैसे डमरू, राज तिलक, लिट्टी चोखा हैं.  जबकि इस कड़ी में जुड़ने के लिये फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा इनकी अपकमिंग फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जिसका पोस्ट प्रोडक्शन किया जा रहा है, जल्द ही यह फिल्म भी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : Ritesh Pandey ने Dimple Singh को Holi Song  में रंगों से किया सराबोर, दोनों ने गजबै जमाया रंग