Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : Amitabh Bachchan समेत कई बिग फेम के साथ काम कर चुकीं Khushi Dubey ने बोल्ड फोटोशूट कर लगाई आग…

Bhojpuri Cinema : Amitabh Bachchan समेत कई बिग फेम के साथ काम कर चुकीं Khushi Dubey ने बोल्ड फोटोशूट कर लगाई आग…

नई दिल्ली : New Delhi  Bhojpuri Cinema : नागिन, कैसा ये प्यार है, बा बहू और बेबी, कसम से राखी और अटूट रिश्ते की डोर समेत कई जाने-माने टीवी शोज व भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) अभिनय के अलावा अपने ग्लैमरस लुक भी फैंस को घायल करती रहती हैं. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2022 10:04:22 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

Bhojpuri Cinema : नागिन, कैसा ये प्यार है, बा बहू और बेबी, कसम से राखी और अटूट रिश्ते की डोर समेत कई जाने-माने टीवी शोज व भोजपुरी फिल्मों में

काम कर चुकीं एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) अभिनय के अलावा अपने ग्लैमरस लुक भी फैंस को घायल करती रहती हैं.

खुशी (Khushi Dubey) को लेकर ये चर्चाएं आम हैं कि वे जहां भी खड़ी रहती हैं,  वहां ग्लेमर का बाजार गरम रहता है.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

इस कड़ी में यहां हम आपको उनकी रेड लुक वाली वो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो पूरी ज्वालामुखी नजर आ रही हैं.

इसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को आह भरने पर मजबूर कर दिया है.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

खुशी दुबे (Khushi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने नए फैशनेबल अन्दाज का लोगों को परिचय कराती रहती हैं. 

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

रेड लुक और लाइट मेकअप में खुशी दुबे (Khushi Dubey) काफी खूबसूरत के अलावा अगर भोजपुरिया अन्दाज में कहें तो अंगारा लग रही हैं.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

खुशी दुबे (Khushi Dubey) भोजपुरी सिनेमा जगत का वह अहम चेहरा हैं. जिनके साथ हर उभरते कलाकार की काम करने की इच्छा होती है. वो जल्द ही चिंटू पांडे के साथ मुन्ना भाई फिल्म में जलवा बिखेरने आ रही हैं.

मालूम हो कि इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

खुशी दुबे (Khushi Dubey) भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म बॉम्बे टॉकिज में नमन जैन की बहन के रूप में अहम भूमिका निभाई थी.

 

इसके अलावा साल 2015 में आई फिल्म दिल धड़कने दो में खुशी पुतलू मेहरा के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

खुशी (Khushi Dubey)  ने सोनी टीवी का कैसा ये प्यार है, स्टार प्लस के संगम, बेटियां,  अपना या पराया धन और जीवी टीवी के राखी जैसे सीरियल्स में बाखूबी काम कर चुकी हैं.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

वहीं खुशी (Khushi Dubey) ने सानिया मिर्जा के साथ हुंडई गेट्ज़ कार का विज्ञापन भी किया है. इसके अलावा वे स्मृति ईरानी के साथ लाइफ बॉय साबुन के एड में भी काम कर चुकी हैं.

फोटो क्रेडिट Instagram

Inkhabar

 

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Song : सिंगर Shilpi Raj के गाने ‘नदी बिचे नैया डोले’ ने मचाया कोहराम, 38 करोड़ व्यूज पार कर सबको किया गर्दा….