Inkhabar

Bhojpuri Cinema News: खूबसूरत लोकेशन पर शुरू हो रही फिल्म कृष्णा की शूटिंग

नई दिल्ली। टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म में प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर प्रीति सिंह काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि एक शानदार टीम के साथ मिलकर अच्छी पटकथा पर […]

shooting of film krishna
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 20:27:41 IST

नई दिल्ली। टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कृष्णा’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म में प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा व संजय पाण्डेय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर प्रीति सिंह काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि एक शानदार टीम के साथ मिलकर अच्छी पटकथा पर काम करना मेरा सपना रहा है। इसका मौका इस फिल्म से मुझे पराग पाटिल और आर. आर, प्रिंस ने दिया है। फिल्म में मैं अपना बेस्ट दूं, यही मेरी कोशिश है।

बड़े पैमाने पर हो रहा फिल्म का निर्माण

फिल्म को लेकर पराग पाटिल का कहना है कि फिल्म ‘कृष्णा’ का निर्माण हम भव्यता के साथ बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी। इस बार दर्शक इस फिल्म में मुझे निर्देशन में नहीं पायेंगे, लेकिन विश्वास दिलाता हूं कि आनंद सिंह के निर्देशन में यह फिल्म बेहतरीन बनेगी। पराग पाटिल ने ये भी बताया कि फिल्म में प्रीति सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगी। वहीं, आर.आर. प्रिंस ने कहा कि यह फ़िल्म टेक्निकल रूप से बहुत उम्दा बन रही है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी गोरखपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जा रही है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आनन्द सिंह

गौरतलब है कि टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री क्रिएशंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता पराग पाटील और आर. आर. प्रिंस इसके पहले भी भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर फ़िल्म गॉडफादर व राजाराम का निर्माण कर चुके है। फिल्म का निर्देशन आनन्द सिंह कर रहे हैं। जबकि लेखक प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव हैं। वहीं संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म में विमल पांडेय, प्रीति सिंह, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, संजीव मिश्रा, निशा तिवारी आदि कलाकार भी दिखाई देंगे।