Inkhabar

भोजपुरी : लंदन में शूट हुई है Pradeep Pandey Chintu की यह फिल्म, ट्रेलर रिलीज़

नई दिल्ली : प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म ‘चलते चलते’ का ट्रेलर अब सामने आ गया है. फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है जो आजकल की फ़ास्ट फॉरवर्ड लाइफ में प्रेमी जोड़ों को दिखाती है. इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि फिल्म विदेश में शूट की गई है. विदेश में […]

chalte chalte trailer release
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 16:55:23 IST

नई दिल्ली : प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म ‘चलते चलते’ का ट्रेलर अब सामने आ गया है. फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है जो आजकल की फ़ास्ट फॉरवर्ड लाइफ में प्रेमी जोड़ों को दिखाती है. इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि फिल्म विदेश में शूट की गई है.

विदेश में हुई शूटिंग

चलते चलते का ट्रेलर फिलमची भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. फिल्म का पहला लुक बेहद रोमांटिक दिखाई दे रहा है. पोस्टर में चिंटू और काजल रोमांटिक एपीयरेंस के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में आनरा गुप्ता भी हैं जो काफी अलग अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला व अनिता रावत की मुख्य भूमिका होने वाली है. फिल्म को लंदन में शूट किया गया है. प्रदीप पांडेय चिंटू की यह पहली हाई बजट फिल्म है जो विदेश में शूट हुई है.

ट्रेलर में क्या?

‘चलते चलते’ को प्रेमांशु सिंह ने निर्देशित किया है. ट्रेलर की बात करें, तो फिल्म की कहानी लंदन बेस्ड दिखाई दे रही है जिसमें चिंटू, काजल एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इसी बीच दोनो के मध्य तकरार का भी एंगल है. फिल्म में खट्टी-मीठी लव वाली जर्नी शादी तक पहुंचती है लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि अलग हो जाते हैं. कहानी में आखिर ऐसा क्या मोड़ आया ये ट्रेलर में नहीं बताया गया है. इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. इसके अलावा ट्रेलर में गाने काफी धमाकेदार सुनाई दे रहे हैं. साथ ही फिल्म में संवाद काफी फ्रेश है. चलते-चलते एक प्योर फैमिली लव ड्रामा है, जो दर्शकों के लिए पैसा वसूल होने जा रही है या नहीं ये फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा.

फिल्म की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है और गानों के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और ओम झा के हैं. संगीत ओम झा ने दिया है. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और संजय कोर्वे हैं.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा