Inkhabar

Bhojpuri Holi Song 2022 : खेसारी लाल लाये इस साल का जबरदस्त गाना, होली में जमेगा रंग

Bhojpuri Holi Song 2022  नई दिल्ली, Bhojpuri Holi Song 2022  होली पर सबसे ज़्यादा जो गाने रंग जमाते हैं वो भोजपुरी हैं. इस बार भी होली को शानदार बनाने के लिए खेसारी लाल अपना नया गाना लेकर आ चुके हैं. इन गानों को सुनकर आप भी होली से पहले ही नाचने लगेंगे. होली से पहले […]

Bhojpuri Holi Song 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2022 21:28:33 IST

Bhojpuri Holi Song 2022 

नई दिल्ली, Bhojpuri Holi Song 2022  होली पर सबसे ज़्यादा जो गाने रंग जमाते हैं वो भोजपुरी हैं. इस बार भी होली को शानदार बनाने के लिए खेसारी लाल अपना नया गाना लेकर आ चुके हैं. इन गानों को सुनकर आप भी होली से पहले ही नाचने लगेंगे.

होली से पहले होली के गाने का रंग

होली आने में अभी भले ही थोड़ा समय हो पर खेसारी लाल होली से पहले ही तैयारी कर चुके हैं. जहां होली के लिए उनका नया भोजपुरी गाना अब रिलीज़ हो चुका है. उनके इस नए गाने का नाम ‘होली के कबूतर’ है. जिसमें खेसारी लाल अपना रंग अपनी को एक्ट्रेस पर जमाते दिख रहे हैं. गाने कको खेसारी लाल और गायिका आन्तरा सिंह ने मिलकर गाया है.

खेसारी लाल हैं हिट मशीन

भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव हिट मशीन के नाम से भी जाने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका आने वाला हर गाना समय से पहले ही हिट हो जाता है. उनका ये होली सांग भी होली आने से पहले ही धमाल मचाने वाला है. जिसकी कुछ-कुछ झलक तो अभी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

वीडियो सांग है और भी धमाल

इस गाने का बेहतरीन म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. साथ ही बोल हैं अखिलेश कश्यप के जिन्होंने गाने में ही जबरदस्त रंग जमा दिया है. जितना ये गाना और म्यूजिक मज़ेदार है उतना ही इस गाने का वीडियो सांग भी धमाल है.

भारत में भोजपुरी गानों का चलन

यूपी बिहार हो या फिर दिल्ली पंजाब भोजपुरी गानों का चलन तो अब हर जगह देखने को मिलता है. शादी में तो ये बजाए ही जाते हैं. साथ ही इनका अलग ही क्रेज़ त्योहारों पर देखने को मिलता है. ऐसा ही क्रेज़ इस बार खेसारी लाल का ये गाना भी फिर से लाने जा रहा है. अब बस इंतज़ार है तो होली आने का.

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई