Inkhabar

DDLJ के इस गाने का khesari ने बनाया भोजपुरी वर्ज़न, Shahrukh भी पकड़ लेंगे सिर

नई दिल्ली : आए दिन की बात है कि भोजीवुड में हिंदी फिल्मों के हिट गानों का रीमेक बना दिया जाता है. इन्हीं में से कई गाने हिट भी हो जाते हैं जिनमें से एक खेसारी लाल का पानी-पानी था जो अब तक व्यूज कमा रहा है. हालांकि कुछ गानों का अपना आइकोनिक स्टाइल होता […]

Khesari laal yaadav made  bhojpuri remake of tujhe dekha to ye jaana sanam
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 18:33:07 IST

नई दिल्ली : आए दिन की बात है कि भोजीवुड में हिंदी फिल्मों के हिट गानों का रीमेक बना दिया जाता है. इन्हीं में से कई गाने हिट भी हो जाते हैं जिनमें से एक खेसारी लाल का पानी-पानी था जो अब तक व्यूज कमा रहा है. हालांकि कुछ गानों का अपना आइकोनिक स्टाइल होता है जिसके लिए उन्हें सदियों तक जाना जाता है. इसके साथ छेड़छाड़ करने का हर्जाना शायद भोजपुरी इंडस्ट्री को भी उठाना पड़े.

रीमेक पर हुए ट्रोल

बॉलीवुड के साथ-साथ भोजीवुड में भी रीमेक का चलन काफी जोरों पर है. जहां खेसारी लाल इस रेस में सबसे आगे हैं. वह कई बॉलीवुड गानों के रीमेक बनाकर उसपर ताबड़तोड़ व्यूज कमा चुके हैं. ऐसे में भोजीवुड की हिट मशीन ने एक और नया रीमेक तैयार कर लिया है. ये रीमेक बॉलीवुड की सदा बहार फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे का है. गाने का नाम भी इसी गाने से लिया गया है जो ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ है. इस गाने को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

खेसारी लाल ने हाल ही में इस रीमेक गीत का टीज़र शेयर किया था. इस टीज़र को खूब प्यार दिया गया था. हालांकि जब गाना सामने आया तो लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूज़र्स का कहना है कि शाहरुख़ खान और काजोल का ओरिजिनल गाना ही अच्छा था इसका रीमेक नहीं बनना चाहिए था. बता दें, इस तरह की ट्रोलिंग पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई रीमेक गानों को ट्रोल किया जा चुका है. इनमें बॉलीवुड का रीमेक एक-दो-तीन भी शामिल है.

यहां खराब हुआ काम

भोजपुरी गाने की बात करें तो इसमें आपको बैकग्राउंड डांसर्स देखने को मिल जाएंगे. जो कहीं ना कहीं गाने की फील को बिगाड़ रहे हैं. गाना रोमांटिक जरूर है लेकिन इससे वैसी फीलिंग नहीं आती है. अभिनेत्री के एक्प्रेशन्स भी कुछ ख़ास नहीं लग रहे हैं. वीडियो को रोमांस कम फ़्लर्ट कहना ज़्यादा संगत लगेगा. दोनों गानों की तुलना नहीं की जा सकती है. बता दें, इस गाने को भी खेसारी लाल ने ही अपनी आवाज़ दी है. अब लोग इस गाने को देख कर Old is Gold कह रहे हैं.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी