Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Song : Neel Kamal Singh का बेहद ही दर्द भरा सॉग आखिरी विदाई रिलीज, गाने के बोल सुनकर रो पड़ेंगे आप..

Bhojpuri Song : Neel Kamal Singh का बेहद ही दर्द भरा सॉग आखिरी विदाई रिलीज, गाने के बोल सुनकर रो पड़ेंगे आप..

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी गायक और अभिनेता नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपनी बेहतरीन गायकी और अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी वीडियो आता है तो तहलका मच ही जाता है. ऐसे में अब उनका बेहद ही दर्द भरा गाना (Neelkamal Singh Sad Song) आखिरी विदाई रिलीज हो चुका है. इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2022 12:13:57 IST

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी गायक और अभिनेता नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपनी बेहतरीन गायकी और अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी वीडियो आता है तो तहलका मच ही जाता है. ऐसे में अब

उनका बेहद ही दर्द भरा गाना (Neelkamal Singh Sad Song) आखिरी विदाई रिलीज हो चुका है. इस गाने में नील कमल पत्नी के वियोग में तड़पते नजर आ रहे हैं. इसे दर्शकों की ओर से खूब पसंद

किया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद यकीनन आप भी अपनी प्रियतमा की बिछुड़न को महसूस कर गमगीन हो जाएंगे. अगर आपने कभी किसी को प्यार में खोया तो निश्चित ही इस वीडियो को देखने के बाद आंखें भर जाएंगी.

निहाल कर देने वाला है ये सैड सांग

नीलकमल सिंह का आखिरी विदाई सॉंग (Neelkamal Singh Bhojpuri gana) (Akhiri Vidai) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने

में एक्टर अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी प्रगति भट्ट (Pragati Bhatt) के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. वो पत्नी के वियोग में तड़प-तड़प कर करूण क्रंदन कर रहे हैं. ये बेहद ही दर्दभरा गाना है.

उनके इस वीडियो सॉन्ग को खबर लिखे जाने तक 70 हजार के करीब व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

पत्नी के वियोग में तड़प रहे नील कमल

नीलकमल सिंह के इस बेहद ही दर्द भरे गाने (Bhojpuri gaana) ‘आखिरी विदाई’ के वीडियो में उनके साथ अभिनेत्री प्रगति भट्ट नजर बेहतरीन अभिनय करते नजर आ रही हैं. इन दोनों के बीच गजब का

कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. इस गाने को देख-सुनकर आप भी अपने आंसू थाम नहीं पाएंगे. वीडियो (Neelkamal Singh Video song) में प्रगति और नीलकमल पति पत्नी की भूमिका में हैं. शादी के

कुछ समय बाद ही प्रगति को पता चलता है कि उन्हें कोई जानलेवा बीमारी है. बावजूद वो नीलकमल के साथ खुश होकर रहती हैं. फिर एक दिन प्रगति की मृत्यु हो जाती है. उनकी अंतिम विदाई के दौरान

नीलकमल सिंह ये दर्दभरा गाना गाते हैं. पत्नी के दर्द को नील कमल ने बड़ी ही संजीदगी से पिरोया है.

गाने की सहयोगी टीम

भोजपुरी के इस दर्द भरे गाने (Neelkamal Singh Bhojpuri Sad Song) ‘आखिरी विदाई’ में लिरिक्स, कम्पोजीशन और कांसेप्ट क्रियेशन आशुतोष तिवारी ने किया है. जबकि संगीत शिशिर पांडेय का है.

इसके निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक आर्यन देव हैं. गाने के कोरियोग्राफर सम्राट अशोक हैं. जबकि मीत जी ने एडिटिंग की है. रिकॉर्ड एंड मिक्सिंग जीतू शर्मा की है. वहीं प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Song : Arvind Akela कलुआ ने होली खेलते-खेलते कर दिया कांड, गाने का वीडियो वायरल..