Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • आम्रपाली कच्च कच्च खाली गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, 18 मिलियन पहुंचे व्यूज

आम्रपाली कच्च कच्च खाली गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, 18 मिलियन पहुंचे व्यूज

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक गाना आम्रपाली कच्च कच्च खाली गाना यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में दोनों की जोड़ी बेहद रोमांटिक लग रही है. आम्रपाली कच्च कच्च खाली को यू ट्यूब पर अभी तक 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

amrapali dubey nirahua bhojpuri song
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2018 12:09:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी है. ये जोड़ी किसी फिल्म या गाने में नजर आ जाए वो हिट होना तय है. भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है. यू ट्यूब पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने आग लगाते हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ गाना आम्रपाली कच्च कच्च खाली इस समय यू ट्यूब पर आग रहा है है. इस गाने को को यू -ट्यूब पर 18 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.

बता दें आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने इससे पहले भी यू ट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं. हाल ही में इन की फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई है जिसको कुछ ही दिनों में लाखो व्यूज मिल चुके हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इसके कई मजेदार और रोमांटिक वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं.

आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी जब भी किसी फिल्म में नजर आती है वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है. दोनों की जोड़ी जल्द ही फिल्म निरहुआ चलल लंदन में भी दिखाई देगी. इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. ये फिल्म भी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की धमाल मचाएगी ये तय बात है.

Dinesh Lal Yadav Nirahua and Aamrapali Dubey Bhojpuri Songs Aamrapali Kach Kach Khali, Watch video

जाह्नवी कपूर के अंदाज में आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को कहा आई लव, देखिए दोनों का ये रोमांटिक वीडियो

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह की क्यूटनेस पर आ जाएगा दिल, देखिए उनका मजेदार वीडियो

Tags