Inkhabar

भोजपुरी : 10वीं-12वीं बस इतना ही पढ़े लिखे हैं भोजीवुड के ये सितारे

नई दिल्ली : भोजीवुड आज के समय में सबसे पॉपुलर क्षेत्रीय सिनेमा में से एक है. इस सिनेमा के कई सितारों ने बॉलीवुड समेत राजनीति में बड़ा नाम कमाया है. भोजपुरी सिनेमा के कई सितारों की पहचान तो अब ग्लोबल स्तर पर भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने टैलेंट के दम पर […]

bhojpuri stars education
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2022 19:03:18 IST

नई दिल्ली : भोजीवुड आज के समय में सबसे पॉपुलर क्षेत्रीय सिनेमा में से एक है. इस सिनेमा के कई सितारों ने बॉलीवुड समेत राजनीति में बड़ा नाम कमाया है. भोजपुरी सिनेमा के कई सितारों की पहचान तो अब ग्लोबल स्तर पर भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने टैलेंट के दम पर नाम कमाने वाले ये भोजपुरी कलाकार आखिर असल जीवन में कितना पढ़े-लिखे हैं? आइये आज आपको बताते हैं भोजीवुड की क़्वालीफिकेशन.

पवन सिंह

भोजीवुड के पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह केवल 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं. अक्सर अपने गानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले पवन सिंह ने मनोरंजन इंडस्ट्री में तो खूब नाम कमाया लेकिन पढ़ाई में उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है.

अक्षरा सिंह

आज अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे टॉप अभिनेत्री हैं. उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. बहरहाल इससे उनके करियर पर कोई असर नहीं हुआ और आज वह भोजीवुड की सबसे ज़्यादा फीस वाली अभिनेत्री हैं.

निरहुआ

भोजपुरी के नंबर वन स्टार कहलाने वाले निरहुआ ने इन दिनों जरूर सिनेमा से दूर राजनीति में कदम रख दिया हो लेकिन उनका मुकाम आज भी वही है जो बॉलीवुड में किसी खान का. भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप करने वाले निरहुआ ने केवल 12वीं तक पढाई की है.

आम्रपाली दुबे

डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली आम्रपाली दुबे ने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढाई की है.

खेसारी लाल यादव

भोजपुरी इंडस्ट्री को अपने हिट गानों की धुन पर नचाने वाले खेसारी केवल दसवीं तक ही पढ़े हैं.

रवि किशन

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और राजनीति में कदम रखने वाले रवि किशन ने अपनी पढाई 12वीं तक ही की है.

मनोज तिवारी

आधुनिक भोजपुरी सिनेमा को जन्म देने वाले मनोज तिवारी ने भी बहुत नाम कमाया है. वह राजनीति में अधिक सक्रिय हैं. मनोज तिवारी ने हिंदी में ग्रेजुएशन पूरी की है.