Inkhabar

भोजपुरी : रवि किशन की बेल्ट से हुई पिटाई तब जाकर बनें अभिनेता

नई दिल्ली : अरे ऐ बाबू! अगर ये शब्द सुनने पर आपको भी बिहारी अभिनेता रवि किशन ही याद आते हैं तो आप भी यकीनन उनके जबरिया फैन हैं. लाखों लोगों के दिलों की धड़कन और बिहारवुड को नयी उचाईयों पर लेकर जाने का श्रेय अगर कुछ स्टार्स को जाता है तो उनमें रवि किशन […]

ravi kishan
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2022 20:01:29 IST

नई दिल्ली : अरे ऐ बाबू! अगर ये शब्द सुनने पर आपको भी बिहारी अभिनेता रवि किशन ही याद आते हैं तो आप भी यकीनन उनके जबरिया फैन हैं. लाखों लोगों के दिलों की धड़कन और बिहारवुड को नयी उचाईयों पर लेकर जाने का श्रेय अगर कुछ स्टार्स को जाता है तो उनमें रवि किशन का नाम टॉप पर रहेगा. हालांकि वह बॉलीवुड में भी कई किरदार निभा चुके हैं लेकिन असल सफलता तो उन्हें भोजीवुड में ही हाथ लगी. आज हम आपको एक रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर नहीं घटित होता तो रवि किशन शायद अभिनेता नहीं बन पाते.

लेदर की बेल्ट से मारा

17 July 1969 यानी की आज रवि किशन अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस ख़ुशी के मौके पर आज हम आपको अभिनेता से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं जो शायद ही आपको पता हो. बात है साल, 2021 की जब रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से का ज़िक्र किया था. उन्होंने अपने जीवन से जुड़े तमाम अनकहे पहलुओं को सामने रखा था. रवि किशन बताते हैं कि उनके पापा कभी नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बनें. जब उनके पिताजी को उनके इस शौक के बारे में पता चला तो उन्होंने रवि की लेदर की बेल्ट से पिटाई ही कर दी थी. इससे ये बात तो साफ़ है कि एक्टर बनने की राह में रवि का स्ट्रगल उनके घर से ही शुरू हो गया था.

नचनिया बन जाते अभिनेता

रवि किशन ने खुलासा किया था कि 12वीं पास करने के बाद वो एक्टर बनने का सपना देखने लगे थे. अभिनय की दुनिया में आने के लिए उन्होंने तमाम कोशिश करनी भी शुरू कर दी. पर उनके पापा इस बात के पक्ष में नहीं थे. इंटरव्यू में अभिनेता बताते हैं कि जब उन्होंने अपने पापा को बताया कि उन्हें एक्टर बनना है, तो उन्हीं बहुत मार पड़ी. दरअसल रवि किशन के पापा पुजारी थे. इसलिये एक्टिंग उनके लिए कोई सम्मानजनक पेशा नहीं थी. रवि किशन के पापा को लगता था कि उनका बीटा एक्टिंग में जाकर नचानिया बन जायेंगे यही कारण था कि वह इसके खिलाफ थे. हालांकि किस्मत को कुछ और मंजूर था. आज हम रवि किशन को स्क्रीन पर देखते भी हैं और खूब पसंद भी करते हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया