Inkhabar

भोजपुरी : हर-हर शंभू के बाद गणेश भजन लेकर आई गायिका अनु दुबे

नई दिल्ली : हाल ही में हर-हर शंभू का भोजपुरी रीमेक बनाकर चर्चा में आने वाली भोजीवुड की भजन गायिका का एक और नया गाना आ चुका है. ये और कोई नहीं फेमस गायिका अनु दुबे हैं जो गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गणेश भगवान की भक्ति में डूबी दिखाई दे रही हैं. गणेश चतुर्थी […]

ganesh chaturthi bhojpuri song by anu dubey
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2022 19:33:39 IST

नई दिल्ली : हाल ही में हर-हर शंभू का भोजपुरी रीमेक बनाकर चर्चा में आने वाली भोजीवुड की भजन गायिका का एक और नया गाना आ चुका है. ये और कोई नहीं फेमस गायिका अनु दुबे हैं जो गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गणेश भगवान की भक्ति में डूबी दिखाई दे रही हैं.

गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन

त्योहारों का महीना शुरू होने के साथ ही कई भक्ति गीतों की भी बहार आ जाती है. आज कल हर जगह गणेश उत्सव की पूरे भारत में धूम है. जहां खास मौके पर भोजपुरी सिंगर्स ही एक-एक कर त्योहारों के साथ अपना गाना रिलीज़ करते हैं. अब हर-हर शंभू गाने वाली सिंगर अनु दुबे ने अपना नया गाना रिलीज़ कर दिया है. इस बार अनु दुबे गणेश भक्ति में डूबी दिखाई दे रही हैं. बता दें, इससे पहले अनु शिव भक्ति में लीन होकर हर-हर शंभू भी रिलीज़ कर चुकी हैं.

रिलीज हुआ अनु दुबे का नया भजन

भोजपुरी इंडस्ट्री में अनु दुबे का नाम उन कलाकारों में लिया जाता है जो हर आम आदमी और सेलिब्रिटी से जुड़ी रहती हैं. अपने गीतों के माध्यम से वह हर त्योहार में रंग भर देती हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर गणेश उत्सव की धूम है जहां इसी बीच भोजपुरी सिंगर अनु दुबे के गाने को लेकर चर्चा तेज है. अनु दुबे डिवोशनल सॉन्ग्स के लिये जानी जाती हैं. उन्होंने अपने नए सॉन्ग गौरी के लाल से सबका मन मोह लिया है. यह गाना Anu Dubey Entertainment पर रिलीज हुआ है जो गायिका का ऑफिशल यूट्यूब चैनल है. म्यूजिक वीडियो में वो गणेश उत्सव को झूमते-गाते और त्योहार मनाते नज़र आ रही हैं. भजन में अनु दुबे ने नीले और पीले रंग का लहंगा-चोली पहना है. गौरी के लाल गाने में वो पूरी तरह गणेश भक्ति में रंगी हुईं नजर आ रही है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना