Inkhabar

भोजपुरी : खेसारी का नया गाना करेंट कमरिया रिलीज़, केमिस्ट्री ने लगाई आग

नई दिल्ली, विवादों के बीच खेसारी लाल यादव के भी कई नए गाने एक साथ रिलीज़ हो रहे हैं. पिछले दिनों जहां उनके गाने नथुनिया ने धमाल मचाया इस बार उनका नया गाना करेंट मारने आ गया है. घबराइए मत दरअसल अभिनेता के नए गाने का नाम ही करेंट कमरिया. करेंट कमरिया हुआ रिलीज़ हर […]

Khesari Lal Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2022 17:43:21 IST

नई दिल्ली, विवादों के बीच खेसारी लाल यादव के भी कई नए गाने एक साथ रिलीज़ हो रहे हैं. पिछले दिनों जहां उनके गाने नथुनिया ने धमाल मचाया इस बार उनका नया गाना करेंट मारने आ गया है. घबराइए मत दरअसल अभिनेता के नए गाने का नाम ही करेंट कमरिया.

करेंट कमरिया हुआ रिलीज़

हर रोज अपने किसी नए गाने से इंटरनेट पर पारा हाई करने वाले भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक और नया हिट सांग मार्किट में आ चुका है. इस गाने में उनके साथ श्वेता शर्मा की जोड़ी खूब जम रही है. जहां दोनों के बीच केमिस्ट्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. वहीं खेसारी के बाकि गानों की तरह भी यह गाना यूट्यूब पर हिट साबित हो रहा है.

गाने को खेसारी लाल यादव ने ही आवाज़ दी है. साथ में फीमेल लीड की आवाज़ में शिल्पी राज ने उनके साथ स्वर छेड़े हैं. गाने को संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. गाने को नए अंदाज़ में फिल्माया गया है. अबतक इस गाने पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं जहां लाइक्स और कमेंट की तो बहार ही आ गई है. यकीनन खेसारी लाल आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाले अभिनेता हैं.

लड़ाई से घिरी है भोजपुरी इंडस्ट्री

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच काफी लंबे समय से लड़ाई गरमाई हुई है. जहां मामले ने फैंस के बीच भी तूल पकड़ लिया था और दोनों के फैंस आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद पवन सिंह के कथित फैन और युट्यूबर गौतम सिंह ने एक वीडियो में खेसारी लाल पर हमला करते हुए अपशब्दों का भी उपयोग किया था. खेसारी लाल ने उनपर उनकी बेटी और पत्नी के खिलाफ दुष्कर्म की धमकी देने का आरोप भी लगाया था.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल