Inkhabar

Dabang Sarkar Released Date: खेसारी लाल यादव की फिल्म दबंग सरकार की रिलीज डेट बढ़ी आगे

Khesari Lal Yadav and Akanksha awasthi film Dabang Sarkar: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अंकाशा अवस्थी की अपकमिंग फिल्म दबंग सरकार की रिलीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज दशहरा की थी लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म दशहरा पर रिलीज नहीं होगी. फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है.

Khesari Lal Yadav Akanksha awasthi film Dabang Sarkar will not release on Dussehra
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 18:33:34 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Khesari Lal Yadav and Akanksha awasthi film Dabang Sarkar: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म दबंग सरकार की रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. फैंस के लिए दुखद खबर है कि फिल्म जो कि इस दशहरा को रिलीज हो रही थी अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. बता दें कि फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इससे पहले फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक सुपरहिट साबित होगी. फिल्म में खेसारी लाल के साथ फेमस एक्ट्रेस प्रियंका सिंह है. फिल्म में उनका काफी बोल्ड अंदाज नजर आएंगा.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर है लेकिन उन्हे फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के साथ 2012 में खेसरी लाल यादव की प्रसिद्धि हुई. भोजपुरी सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्टार को 4 जनवरी, 2017 को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भोजपुरी सिने पुरस्कार 2018 में अपने प्रदर्शन मेहेन्दी लागा के राखना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ट्रॉफी जीत चुके है

फिल्म को योगेश राज मिश्रा द्वारा ने डायरेक्ट की है. मनोज पांडे द्वारा लिखित, इस फिल्म में धनंजय मिश्रा द्वारा रचित संगीत है. निर्माता दीपक कुमार ने कहा कि खेसारी लाल यादव को इससे पहले इस अवतार में देखा नहीं देखा गया था.उन्होंने पहले कहा था कि फिल्म इस दुर्गा पूजा पर खेसारी प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उपहार होगा. लेकिन अब फिल्म दशहरा पर रिलीज नहीं होगी फिल्म में दबंग सरकार में प्रियंका सिंह और अंकाशा अवस्थी मुख्य करिदार में है.

Alok Nath Vinta Nanda Case #MeToo: आलोक नाथ ने विनता नंदा पर दर्ज कराया मानहानि का केस, मुआवजे में मांगा 1 रुपया

Poonam Dubey Latest photo: भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने खोला फिटनेस राज, बताए ये टिप्स

https://youtu.be/bgoJ2F_-7rU

Tags