Inkhabar

भोजपुरी : Khesari और Shilpi raj के सावन सॉन्ग Coca Cola Bolbam ने तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यदाव का क्या मुकाम है ये बताने की जरूरत नहीं है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने किसी न किसी गाने को लेकर ट्रेंडिंग लिस्ट की शोभा बढ़ाते हैं. और अगर इसमें भोजीवुड की जानदार सिंगर शिल्पी राज की आवाज़ का तड़का लग जाए तो क्या बात. […]

khesari lal yadav and shilpi thakur sawan song bhojpuri gone viral :
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2022 19:45:07 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यदाव का क्या मुकाम है ये बताने की जरूरत नहीं है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने किसी न किसी गाने को लेकर ट्रेंडिंग लिस्ट की शोभा बढ़ाते हैं. और अगर इसमें भोजीवुड की जानदार सिंगर शिल्पी राज की आवाज़ का तड़का लग जाए तो क्या बात. ऐसा ही कमाल हुआ है खेसारी और शिल्पी राज के इस नए गाने, कोका कोला बोलबम में.

गाने ने मचाई तबाही

हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपना एक और सावन सॉन्ग कोका कोला बोलबम रिलीज़ किया था जो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. सावन माह में इस गाने पर भोलेनाथ की खूब कृपा बरसी है तभी तो इसपर धड़ल्ले से व्यूज भी आ रहे हैं. बता दें, शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव की इंडस्ट्री में फैन फॉलोविंग काफी गजब की है. ऐसे में इन दिनों दोनों ही अपने एक के बाद एक सॉन्ग रिलीज़ कर रहे हैं. जिससे ऐसा लगता है कि ये जोड़ी रक्षाबंधन तक तो यूं ही धमाल मचाती रहेगी.

आए इतने व्यूज

बात करें हाल ही में रिलीज़ हुए कोका कोला बोलबम गाने की तो इसने भी कमाल के व्यूज अपने नाम किये हैं. भोजपुरी गाने ‘कोका कोला बोलबम’ को पिछले महीने यानी कि 27 जून 2022 को ही जारी किया गया था. केवल एक महीने के अंदर ही इसे गाने पर 3.6 यानी की 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसमें खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस रानी की कमाल की जोड़ी बनी है. गाने ‘कोका कोला बोलबम’ के वीडियो को देखकर आप भी श्रावणी मेले में जाने के लिए मचल उठेंगे.

नोंक झोंक ने जीता दिल

इस वीडियो में बाबा के दरबार जाते कांवड़िये भी दिखाई दे रहे हैं. गाने की बात करें तो इसमें अभिनेत्री इसमें खेसारी को देवघर के दर्शन करवाने की बात कह रही है. और खेसारी उन्हें मना कर रहे हैं. जोड़ी के बीच छोटी मोटी नोंक झोंक भी दिखाई दे रही है जो वाकई शानदार है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन