Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Khesari Laal के छलके आंसू, बोले- बेटी की फोटो लगाकर बनाया गाना…राजपूत समाज पर फूटा गुस्सा

Khesari Laal के छलके आंसू, बोले- बेटी की फोटो लगाकर बनाया गाना…राजपूत समाज पर फूटा गुस्सा

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के हिट स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह और उनके बीच का विवाद भी किसी से छिपा नहीं है जहां आए दिन खेसारी आरोप हैं कि उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें टारगेट किया जा रहा […]

Khesari Lal yadav to Rajpoot samaj on his daughter video
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 17:48:16 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के हिट स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह और उनके बीच का विवाद भी किसी से छिपा नहीं है जहां आए दिन खेसारी आरोप हैं कि उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें टारगेट किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक बार फिर उनके परिवार को टारगेट करने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

दिखा खेसारी का दर्द

वीडियो में खेसारी लाल यादव राजपूत समाज को जवाब दे रहे हैं और उनकी बेटी को टारगेट न करने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में भोजीवुड स्टार इमोशनल होते भी नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका दर्द साफ़ झलक रहा है. खेसारी बताते हैं कि हाल ही में उनके किसी करीबी ने लाइव में किसी लड़के को थप्पड़ मार दिया था. इस बात को लेकर राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया था. अब खेसारी ने आरोप लगाया है कि राजपूत समाज के कुछ लोग उनकी बेटी का फोटो और नाम लगाकर गाना बना रहे हैं.

परिवार को टारगेट करने का आरोप

इमोशनल होते हुए खेसारी ने राजपूत समाज से पूछा- ‘आप लोग गलत चीज को हमेशा ऐसा ही सपोर्ट करोगे क्या? जब मेरी फैमिली पर ऐसी चीजें आती हैं तो आप लोग क्यों चुप हो जाते हैं? अब मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना गाया गया है, मेरी बेटी को टारगेट किया गया है तो मैं उस राजपूत समाज से पूछना चाहता हूं कि जो लोग हथियार लेकर खेसारी को ढूंढ रहे थे, अब कहां है आप लोग? क्यों किसी पिता को मजबूर कर रहे हो, हमारी फैमिली ने क्या बिगाड़ा है. आप ही का समाज मुझे घेर रहा है, जिन्होंने सोच रखा है कि खेसारी को बर्बाद करेंगे. ‘

खेसारी आगे कहते हैं- मैंने बहुत मेहनत की है, मैं ऐसे ही स्टार नहीं बना. मुझे परेशान मत करो मैं आज एक स्टार नहीं, बल्कि बतौर पिता बात कर रहा हूं. हर आदमी के घर में माँ और बेटी होगी. फिर से मेरी फैमिली टारगेट हो रही है अब समाज कहां हैं.

पिता को मत जगाओ- खेसारी

वीडियो में खेसारी कहते हैं- मैं पिता बना, मैंने बेटी पैदा की, मैंने बेटा पैदा किया ये कोई गुनाह थोड़े है. मेरी फैमिली ने क्या बिगाड़ा है मुझे तंग मत करो मैं पहले से बहुत परेशान हूं. 200 गाने एक साथ डिलीट हो गए हैं क्या सबने सोच लिया है कि खेसारी को बर्बाद करना है. मेरी विनती है उस समाज से कि मेरी फैमिली को टारगेट मत करो. क्या आपके घर में बहन-बेटी नहीं है? कलाकारी से पीछा करो, लेकिन किसी की बेटी पर गाना गाना, उसकी फोटो लगाना, उसका नाम लगाना सही नहीं है. थप्पड़ वाले विवाद पर खेसारी ने कहा- आपके समाज का वही बेटा मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना बना रहा है तो अब कहां गया आपका समाज?

खेसारी ने गुस्से में कहा- भोजपुरी को आगे बढ़ाने में मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, लेकिन बतौर पिता मैं चुप नहीं रहूंगा. खेसारी ने इमोशनल होते हुए राजपूत समाज से और अन्य लोगों से विनती उनके परिवार को टारगेट ना करने की विनती भी की है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव