Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : मोनालिसा ने माँ के लिए लिखा भावुक पोस्ट, तस्वीरों में मचाया धमाल

भोजपुरी : मोनालिसा ने माँ के लिए लिखा भावुक पोस्ट, तस्वीरों में मचाया धमाल

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मोनालिसा के गाने और उनकी अदाएं तो आप सब जानते ही हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस के भी लोग दीवाने रहते हैं. अपने सोशल मीडिया पर भी वह अपने हुस्न का जलवा दिखती ही रहती हैं. एन्जॉय कर रही हैं क्वालिटी टाइम लेकिन अब मोनालिसा अपने सोशल […]

monalisa.bhojpuri.png
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 22:13:43 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मोनालिसा के गाने और उनकी अदाएं तो आप सब जानते ही हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस के भी लोग दीवाने रहते हैं. अपने सोशल मीडिया पर भी वह अपने हुस्न का जलवा दिखती ही रहती हैं.

एन्जॉय कर रही हैं क्वालिटी टाइम

लेकिन अब मोनालिसा अपने सोशल मीडिया पर अपनी माँ के लिए इमोशनल पोस्ट लिखती नज़र आयीं. जहां मोनालिसा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी माँ से संबंधित एक नोट लिखकर पोस्ट किया है.

क्या लिखा नोट में?

मोनालिसा अपनी माँ से बहुत प्यार करती हैं. रियल लाइफ में मोना अपनी माँ से सबसे ज़्यादा जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपनी हाल ही की पोस्ट में भी अपना ये प्यार दिखाते हुए लिखा, ‘ अब ठीक एक साल बाद मैंने अपनी मां को घर से बाहर निकाला है, मैं बता नहीं सकती की मुझे कितना अच्छा लगा है, उन्होंने आगे लिखा कि,पिछला 1 साल मेरी माँ के लिए बहुत कठिन साल रहा… वह अस्पताल के चक्कर लगा रही थी और कुछ दिनों के लिए घर वापस आ रही थी … कोलकाता में मेरा दौरा इन सभी महीनों में मानसिक और शारीरिक रूप से इतना कठिन रहा था… हम रोए, हमने प्रार्थना की, हमने विश्वास रखा…हमारे डॉक्टर पर… मैं उन्हें शब्दों में धन्यवाद नहीं दे सकती.’

टीवी में भी किया काम

आपको बता दे, मोनालिसा हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी काफी ज़्यादा एक्टिव रहती हैं. जहां उन्हें बिग बॉस से लेकर सुपर नेचुरल शो में भी देखा जा चुका है. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा चहीती अभिनेत्रियों की लिस्ट में रखा जाता है. जहां उनकी जोड़ी तमाम भोजपुरी दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिट बैठती है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल