Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • OMG! आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से कहा- दहेज देकर खरीद लूंगी और झाडू पोछा करवाऊंगी

OMG! आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से कहा- दहेज देकर खरीद लूंगी और झाडू पोछा करवाऊंगी

Amrapali Dubey and  Nirahua aka dinesh lal yadav: भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव से कहती है कि तुम्हें दहेज देकर खरीद लेंगे और झाडू पोछा करवाएंगे सजन. वहीं वीडियो में दूसरी ओर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ पोछां और झाडू लगा रहे होते हैं.

mrapali Dubey Nirahua videos
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2018 21:30:38 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी के हॉट कपल निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे गाना गाते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव से कहती है कि तहको दहेज दे के खरीद ले बानी, तो से झाडु पोछा कराइब सजन रें. इसका मतलब है कि आम्रपाली दुबे निरहुआ से कहती है तुमको दहेज देकर खरीद लूंगी जिसके बाद तुमसे घर का सारा काम करवाऊंगी. वहीं वीडियो में निरहुआ झाडू पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर सुपरहिट रहते है हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 रिलीज हुईं है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्ल में आम्रपाली दुबे की एक्टिंग और डांस भी काफी पसंद किया जा रह है. आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री है. आम्रपाली दुबे के सेक्सी लटके झटके काफी पसंद किए जाते है.

https://www.instagram.com/p/BpjmqRynwsr/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11bwyall63zl6&fbclid=IwAR1-P6v4TEl-JW1ImVCI5_1_uPB5UCj0JMEnVGUanoSVz7vER-_E2AfbUUQ

https://www.instagram.com/p/BpgJBDKHM3m/?taken-by=dineslalyadav

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के रिलेशनशिप के बारे में बात की जाए तो वह दोनो रील नहीं रियल लाइफ में एक दूसरे को काफी पसंद करते है. दोनों गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड है. अफवाह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ जल्द ही शादी करने वाले हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने अब तक कई सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ दो टिक टॉक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. फैन्स ने निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को सुपरहिट बताया.

Pankaj Tripathi New Film: कागज फिल्म में मुझे ऐसे किसान का रोल मिला जिसे खुद को जिंदा साबित करने में 18 साल लगे- पंकज त्रिपाठी

Stone Pelting on Shaan: गुवाहाटी में बॉलीवुड सिंगर शान ने गाया बंगाली गाना तो भड़के असम के लोग, बरसाए पत्थर

Tags