Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Pathaan Controversy : Mukesh Khanna के बयान पर Rani Chatterjee का हमला, बोलीं- करिश्मा कपूर ने बिकिनी नहीं पहनी?

Pathaan Controversy : Mukesh Khanna के बयान पर Rani Chatterjee का हमला, बोलीं- करिश्मा कपूर ने बिकिनी नहीं पहनी?

नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं.हाल […]

Pathaan Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 18:05:48 IST

नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं.हाल ही में मुकेश खन्ना ने इस पूरे विवाद को लेकर बयान दिया था. अब उनके बयान पर भोजपुरिया क्वीन यानी रानी चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, रानी चटर्जी का नाम इंडस्ट्री की मुखर अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जिन्होंने मुकेश खन्ना के बयान पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा होने लगी है.

क्या बोलीं रानी?

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रानी से शाहरुख़ खान और दीपिका की फिल्म पठान के विवाद पर बात की. इस दौरान उनसे मुकेश खन्ना के बयान पर रिएक्शन माँगा गया तो पहले तो अभिनेत्री ने उनका सपोर्ट किया. वह कहती हैं, ‘कल्चर की बात आती है तो मैं मुकेश खन्ना जी के साथ हूं. लेकिन आज अगर रोक नहीं लगाई जाएगी तो ज़्यादा हो जाएगा.’

इसके बाद रानी से सवाल किया गया कि अगर वह मुकेश खन्ना का सपोर्ट करती हैं तो वह बिकिनी पहनने का सपोर्ट करेंगी या नहीं? जिसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं, ‘बिलकुल करुँगी, जिसको पहननी है वो पहनो. क्यों नहीं करूंगी सपोर्ट, जिसको पहनना है वो पहने. बिकिनी पर मुकेश खन्ना अब क्यों बोल रहे हैं. वह पहले कहां थे क्या इससे पहले किसी ने बिकिनी नहीं पहनी थी? क्या उनके जमाने में करिश्मा कपूर ने बिकिनी नहीं पहनी? मुझे लगता है कि छोटे कपड़े मेरे पैदा होने से पहले ही पहने जा रहे हैं. राजकपूर की फिल्म में भी वैजयन्ती माला ने जब बिकिनी पहनी थी तब कहाँ थे वो?’

क्या बोले थे मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना बेशरम रंग गाने के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े होते हैं, इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए। हमारा देश कोई स्पेन नहीं है, जो इस तरह के गाने लॉन्च किए जाएं। सेंसर बोर्ड को इस तरह के गाने को पास ही नहीं करना चाहिए। मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘क्या इस सॉन्ग को बनाने वाले को ये नहीं पता है कि भगवा रंग एक धर्म और संप्रदाय के लिए बहुत मायने रखता है। ये रंग बहुत संवेदनशील होता है। हम इसे भगवा कहते हैं, जो शिवसेना के झंडे और हमारे RSS में भी है। अगर उनको ये पता है, तो इस सॉन्ग को बनाने वाले ने क्या सोच कर इस गाने को बनाया।

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?