नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर किंग कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह का एक और गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा है. इस गाने में उनके अलावा स्मृति सिन्हा को भी देखा जा सकता है. गाने ने महज कुछ घंटों में यूट्यूब पर 4 मिलियन व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.
पवन सिंह इन दिनों अपने विवादों को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस दौरान उनका एक और गाना रिलीज़ हो चुका है. इस गाने का नाम साड़ी में ताड़ी है. जो आते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अपनी गज़ब की केमिस्ट्री दिखाती हुई अभिनेत्री स्मृति सिन्हा हैं. जिन्होंने साड़ी में अभिनेता के साथ जमकर रोमांस किया है. इस गाने को ‘पवन सिंह ऑफिसियल’ यूट्यूब चैनल पर 17 मई, मंगलवार को रिलीज़ किया गया था. अब यह गाना जमकर तहलका मचा रहा है. गाने पर कुछ ही घंटों में व्यूज की बहार आ गई. अब तक इस गाने को करीब 4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
पवन सिंह का यह गाना नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. इस बीच अभिनेता ने अपने फैंस को इस कामयाबी के लिए बधाई भी दी है और उन्हें सपोर्ट करते रहने के लिए आभार भी जताया है. बता दें, बाकी गानों की तरह ही इस गाने में भी पवन सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग भी की है. वहीं भोजीवुड की विवादित सिंगर शिल्पी राज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस हिट सॉन्ग के बोल लिखे हैं, विजय चौहान ने वहीं संगीत, आर्य शर्मा का है. गाना अब सोशल मीडिया पर हिट साबित हो रहा है. ऐसे ही थोड़े पवन सिंह को हिट मशीन कहा जाता है.
पवन सिंह जल्द ही अपनी दूसरी बीवी को भी तलाक देने जा रहे हैं. अपने वैवाहिक जीवन को लेकर अभिनेता पहले भी खूब सुर्खियों में रहे थे. जब उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. अब पवन सिंह की दूसरी शादी में भी खलल दिखाई दे रही है. जहां दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक को लेकर अभिनेता ने बिहार के आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी भी दाखिल कर दी है. ख़बरों की माने, तो पवन सिंह की दूसरी बीवी ज्योति ने उनपर प्रताड़ित करने का इलज़ाम लगाया है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर