Inkhabar

Bhojpuri : ‘पिस्टल पे लहंगा’ गाने के टाइटल पर मचा बवाल! जानें पूरा विवाद

नई दिल्ली ; अक्सर भोजपुरी गाँव में दो अर्थों वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. ये बात कोई नई नहीं है. लेकिन समय के साथ-साथ लोगों का टेस्ट भी बदला है. जहां कई बार सोशल मीडिया पर इन गानों को लेकर विरोध भी होने लगा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है […]

Bhojpuri song
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 17:02:39 IST

नई दिल्ली ; अक्सर भोजपुरी गाँव में दो अर्थों वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. ये बात कोई नई नहीं है. लेकिन समय के साथ-साथ लोगों का टेस्ट भी बदला है. जहां कई बार सोशल मीडिया पर इन गानों को लेकर विरोध भी होने लगा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है राजा तनी जाई बहरिया फेम सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा के लेटेस्ट सॉन्ग के साथ. जहां उनके लेटेस्ट सॉन्ग ‘पिस्टल पे लहंगा’ के टाइटल को लेकर बवाल शुरू हो गया है.

टाइटल में ऐसा क्या?

हाल ही में राकेश मिश्रा ने अपना नया गाना ‘पिस्टल पे लहंगा’ रिलीज़ किया है. जहां उनका लेटेस्ट सॉन्ग अब अपने टाइटल की वजह से ट्रोल होना शुरू हो गया है. पूरा विवार गाने के टाइटल में लहंगा और पिस्टल के कॉन्बिनेशन को लेकर है. जहां गाने का टाइटल द्विअर्थी यानी डबल मीनिंग है. शायद यही वजह है कि कई लोगों को ये गाना बेहद मनोरंजक लग रहा है. बता दें, रिलीज़ होने के साथ ही यह सॉन्ग वायरल होने लगा है.

वीडियो सॉन्ग की कहानी

वीडियो सॉन्ग की बात करें तो इसमें राकेश मिश्रा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पिस्टल चलाते नजर आए हैं. इस बीच पुलिस आ जाती है और उनकी गिरफ्तारी हो जाती है. जेल में वह इस पूरे वाक्या के बारे में सोचते नज़र आ रहे हैं. मालूम हो भोजपुरी इंडस्ट्री में लहंगा की डिमांड काफी ज़्यादा है. इस लेटेस्ट गाने में भी इस बार को बखूबी भुनाया है. जहां कई दर्शक तो इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह ने राकेश मिश्रा के साथ मिलकर गाया है.

लोगों ने बताया खूबसूरत

भले ही ये गाना ट्रोल हो रहा है लेकिन कई लोग इसे खूबसूरत भी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने ज़िक्र किया है कि ये गाना काफी अच्छा है. जहां इस गाने में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं दिखाया गया है. मनोरंजक और रोमांटिक ढंग से गाने में कहानी को गढ़ा गया है. हालांकि कई यूज़र्स ने गाने के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव