Inkhabar

दुल्हन के हरे जोड़े में Rani Chatterjee ने जीता दिल, देखें

नई दिल्ली : भोजीवुड पर आज किसी अभिनेत्री का राज है तो वह हैं रानी चटर्जी. रानी केवल नाम की ही रानी नहीं हैं उन्हें सच में भोजीवुड की क्वीन कहा जाता है. बात फिटनेस की हो या एक्टिंग की उन्होंने अपने आप को हमेशा समय के साथ ढाला है. फिल्मों के साथ-साथ वह सोशल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2022 16:38:07 IST

नई दिल्ली : भोजीवुड पर आज किसी अभिनेत्री का राज है तो वह हैं रानी चटर्जी. रानी केवल नाम की ही रानी नहीं हैं उन्हें सच में भोजीवुड की क्वीन कहा जाता है. बात फिटनेस की हो या एक्टिंग की उन्होंने अपने आप को हमेशा समय के साथ ढाला है. फिल्मों के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां इंस्टाग्राम पर रानी को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. इन्हीं फैंस से कनेक्टेड रहने के लिए वह अक्सर अपनी कोई ना कोई तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में रानी ने अपनी ख़ास तस्वीरें साझा की हैं जिनमें उन्हें हरे रंग के दुल्हन के जोड़े में सजे-धजे देखा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

 

निकाह के लिए तैयार हैं रानी?

इस निकाह के जोड़े में वह काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. जहां उन्होंने किसी दुल्हन की ही तरह सिर पर चुन्नी भी ओढ़ी हुई है. रानी ने काफी सिंपल मेकअप किया हुआ है. गोल्डन और हरे रंग के इस जोड़े में वह वाकई किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने मांग टीका भी लगाया है. इसके अलावा रानी ने नाक में सिंपल नथ भी पहनी है. किसी दुल्हन की ही तरह उनके चेहरे से नूर झलक रहा है मानों अभी रानी निकाह के लिए तैयार हुई हों. सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को फैंस और यूज़र्स खूब प्यार दे रहे हैं. जहां अब तक इन तस्वीरों पर हजारों फैंस ने लाइक दिया है वहीं कमेंट्स की तो बाढ़ ही आ गई है. बता दें, रानी चटर्जी इस्लाम से ताल्लुक रखती हैं जहां उनके इस नाम के पीछे बेहद रोचक कहानी है.

 

नाम के पीछे की कहानी

फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होनी थी. शूटिंग शुरू होने से पहले सभी लोगों ने साबिया को लेकर चिंता जाहिर की. क्योंकि साबिया एक मुसलमान थीं और शूटिंग मंदिर के अंदर थी तो संभव था कि इसपर आपत्ति जताई जाए. लेकिन इस बात का हल प्रोड्यूसर सुधाकर पांडे ने बड़ी ही आसानी से निकाल लिया. उन्होने साबिया उर्फ़ रानी को कहा कि अगर को तुमसे तुम्हारा नाम पूछे तो तुम उन्हें अपना नाम रानी बता देना. बता दें, फिल्म में भी साबिया के किरदार का यही नाम था. इस दौरान मंदिर में एक शख्स ने उनका नाम भी पूछ लिया जिसके बाद झट से किसी ने कहा कि रानी चटर्जी. उसी दिन से साबिया का नाम रानी चटर्जी पड़ा.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला