Inkhabar

भोजपुरी : रश्मि देसाई ने कैमरे के सामने किया चेंज, रील्स में ढाया कहर

नई दिल्ली, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा रश्मि देसाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कैमरे के सामने से पलक झपकते ही अपना ऑउटफिट बदला है. दरअसल अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी रील साझा […]

rashmi desai video transformation
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 18:36:20 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा रश्मि देसाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कैमरे के सामने से पलक झपकते ही अपना ऑउटफिट बदला है. दरअसल अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी रील साझा की है. इस रील में उनके दोनों अवतार काफी बोल्ड नज़र आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

 

वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

उनके लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो पहले दिखाई देने वाला लुक भी काफी कमाल का है. इसमें उन्होंने काफी सादगी भरे कपड़े पहले हैं. जहां रश्मि पहले व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही हैं. इसके बाद पलट झपकते ही उनका लुक एकदम बदल जाता है. और वह नए ऑउटफिट मेकअप और बालों के साथ नज़र आती हैं. यह वीडियो कमाल का है.

दोनों लुक हैं काफी बोल्ड

अब बात करें उनके दूसरे लुक की तो इसमें उन्हें वन शोल्डर स्टाइलिश गाउन में देखा जा रहा है. इस ऑउटफिट के साथ अभिनेत्री ने न्यूड मेकअप और स्मोकी आई लुक रखा है. इसके अलावा बालों को सजाने के लिए उन्होंने है बन बनाया है और ऊपर की तरफ अपने बालों को बाँधा है. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां अब तक इस वीडियो पर 84 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं. बता दें, रश्मि देसाई की सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ फैन फॉलोविंग है. जिसे लेकर वह काफी एक्टिव भी रहती हैं. हाल ही में उनके सोलो ट्रिप की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.

नागिन से बनी हुई थी चर्चा में

आपको बता दें, हिंदी टेलीविज़न के सुपर नेचुरल शो नागिन के सीज़न 6 में भी रश्मि देसाई को देखा गया था. पिछले दिनों वह अपने नागिन सीरियल के करैक्टर को लेकर काफी सुर्खियों में भी रही थीं. उनकी लाल नागिन लुक की तस्वीरों के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी ये ब्लैक रेड कारपेट लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल