Inkhabar
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी फिल्मों में चमकी इन दिग्गज सितारों की किस्मत, सलमान खान की एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल

भोजपुरी फिल्मों में चमकी इन दिग्गज सितारों की किस्मत, सलमान खान की एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का रिश्ता काफी पुराना है। आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री काफी मजबूत हो चुकी है, जहां कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपनी किस्मत चमकाई है। बॉलीवुड की तरह ही भोजीवुड के कलाकारों से लेकर इसके गानों तक, हर चीज काफी मशहूर है। इससे कई ऐसे दिग्गज भी जुडे़ हुए […]

The fortunes of these veteran stars shone in Bhojpuri films
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2024 18:20:28 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड से भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का रिश्ता काफी पुराना है। आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री काफी मजबूत हो चुकी है, जहां कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपनी किस्मत चमकाई है। बॉलीवुड की तरह ही भोजीवुड के कलाकारों से लेकर इसके गानों तक, हर चीज काफी मशहूर है। इससे कई ऐसे दिग्गज भी जुडे़ हुए हैं, जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है। बॉलीवुड के भी कई ऐसे सितारे हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल है। इनमें से कई नाम ऐसे भी हैं जो मौजूदा समय में काफी पॉपुलर हैं। आइए जानते उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है और अपनी किस्मत चमकाई है।

हेमा मालिनी-अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में साथ काम किया था। फिल्म में हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में नजर आई थी। इसके अलावा फिल्म में रवि किशन और मनोज तिवारी भी नजर आए थे। हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन, दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स हैं।

अजय देवगन

इन दिनों फिल्म ‘शैतान’ को लेकर सुर्खियों में बने एक्टर अजय देवगन भी भोजपुरी फिल्मों में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। अजय देवगन ने अपनी मेहनत के बल पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने भी 2006 में आई भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में काम किया है। इसमें वो एक पुलिसवाले के रोल में नजर आए थे।

भूमिका चावला

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में नजर आई एक्ट्रेस भूमिका चावला भी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करती दिखाई दे चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में एक्टर मनोज तिवारी के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

भाग्यश्री

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मूवी ‘मैंने प्यार किया’ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली भाग्यश्री ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। भाग्यश्री ने भोजपुरी सिनेमा की ‘जनम-जनम के साथ’, ‘एक चुम्मा दे दा राजाजी’, ‘उठाईले घुंघटा चांद देख ले’ और ‘देवा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।

मिथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती भी भोजपुरी फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने ‘सौतेले भाई’, ‘हम ही बनी मुखिया’ और ‘भोले शंकर’ में लीड रोल निभाया है। वहीं, एक्टर धर्मेंद्र ने ‘देश परदेश’, ‘दुश्मन का खून पानी है’, ‘इंसाफ की देवी’ और ‘दरिया दिल’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।