Inkhabar

Bhojpuri का सहारा या शौक? भोजपुरी गाने में नज़र आईं Urvashi! Meet Bros ने दिया साथ

नई दिल्ली : उर्वशी रौतेला जो अक्सर ही क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने तथाकथित प्यार को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब उर्वशी का नया सॉन्ग ‘राजा जी’ रिलीज़ हुआ है. भोजीवुड के दीवानों के लिए ये खबर ख़ास है क्योंकि इस बार उर्वशी का ये सॉन्ग पंजाबी या हिंदी में नहीं बल्कि भोजपुरी […]

URvashi rautela in Bhojpuri song Raja Ji
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 17:11:52 IST

नई दिल्ली : उर्वशी रौतेला जो अक्सर ही क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने तथाकथित प्यार को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब उर्वशी का नया सॉन्ग ‘राजा जी’ रिलीज़ हुआ है. भोजीवुड के दीवानों के लिए ये खबर ख़ास है क्योंकि इस बार उर्वशी का ये सॉन्ग पंजाबी या हिंदी में नहीं बल्कि भोजपुरी में रिलीज़ हुआ है. इस गाने को बॉलीवुड के फेमस संगीतकार जोड़ी Meet Bros ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है. लेकिन एक सवाल ये भी है कि आखिर उर्वशी रौतेला ने इस भोजपुरी सॉन्ग को क्यों किया?

उर्फी का हुआ डिमोशन?

दरअसल हम ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि उर्वशी को अक्सर बॉलीवुड में ही आइटम सॉन्ग करते हुए देखा गया है. उर्वशी की लोकप्रियता भी किस ग्लोबल स्टार जैसी है. हालांकि बीते कुछ दिनों से उनका कोई बड़ा प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है. उर्वशी को काफी समय बाद प्रियंका सिंह और मीट ब्रोस के इस भोजपुरी गीत में देखा जा रहा है. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि बॉलीवुड में जगह मिलने के बाद लोग क्षेत्रीय सिनेमा को छोड़ देते हैं. लेकिन यहां पर तो उल्टा ही देखने को मिल रहा है. उर्वशी ने पहले बॉलीवुड फिल्में कीं और अब उनका भोजीवुड डेब्यू हुआ है. एक सवाल ये भी है कि क्या उर्वशी के पास इस समय काम की कमी है?

टैटू पर लूटी महफ़िल

गाने की बात करें तो ये सॉन्ग 27 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. महज 12 दिन में इसपर 1.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. गाने को मीट ब्रोस ने भी गाया है शायद इसलिए मेकर्स ने इस गाने में किसी बॉलीवुड आइकॉन को कास्ट किया. गाना काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में उर्वशी दुल्हन की सहेली बनी नज़र आ रही हैं. उनके सीने पर बना टैटू सबका दिल जीत रहा है. शादी में मौजूद लोग उनके टैटू की एक झलक पर ये गाना बनाया गया है. गाने को सुरजीत यादव ने बोल दिए हैं और संगीत मीट ब्रोस का है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला