Inkhabar

भोजपुरी : ‘लाइगर’ स्टार विजय देवरकोंडा संग थिरकी शिल्पी राघवानी

नई दिल्ली : इन दिनों साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर की प्रमोशन में बिजी हैं. अनन्या पांडे के साथ उनकी इस फिल्म को लेकर इस समय चौतरफा चर्चा हो रही है. वह बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया हर जगह अपनी इस फिल्म का प्रोमोशन करते नज़र आ रहे हैं. हाल […]

vijay devarkonda with shilpi
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 20:57:50 IST

नई दिल्ली : इन दिनों साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर की प्रमोशन में बिजी हैं. अनन्या पांडे के साथ उनकी इस फिल्म को लेकर इस समय चौतरफा चर्चा हो रही है. वह बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया हर जगह अपनी इस फिल्म का प्रोमोशन करते नज़र आ रहे हैं. हाल ही में विजय देवरकोंडा को भोजपुरी अभिनेत्री और टिकटॉक स्टार शिल्पी राघवानी के साथ देखा गया. दोनों का एक डांसिंग वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पी को विजय के साथ उनकी फिल्म लेजर का हुक स्टेप करते देखा जा सकता है.

शिल्पी ने किया अनन्या का हुक स्टेप

हाल ही में विजय देवरकोंडा का सॉन्ग आफत रिलीज़ हुआ है. इस सॉन्ग में उनके और अभिनेत्री अनन्या पांडे के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों के बीच डांस का गजब तड़का देखने को मिल रहा है. अब यही तड़का विजय देवरकोंडा लगते नज़र आ रहे हैं सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी राघवानी के साथ. दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों साथ आफत गाने पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो

शिल्पी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में वह और विजय गजब की बॉन्डिंग में दिखाई दे रहे हैं. अभिनेत्री शिल्पी भी अनन्या का हुक स्टेप करती नज़र आ रही हैं. शिल्पी ने इस दौरान काफी स्टाइलिश तो विजय ने काफी कैज़ुअल ड्रेस किया है. दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री भी दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, इन दिनों विजय अपने फिल्म की प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. हाल ही में वह एमबीए चायवाली से मुलाकात करने पटना पहुंचे थे जहां एक प्रमोशन के दौरान उनकी मुलाकात भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी से हुई.