Inkhabar

जानिए कौन है Khesari Laal की बेटी, पापा संग फिल्मों में कर चुकी हैं काम

नई दिल्ली : खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. इस लड़ाई में एक बार फिर यादव समाज और राजपूत समाज के बीच का विवाद सामने आ गया है. जहां हाल ही में भोजीवुड अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एक विवादित वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में […]

Khesari laal yaadav with his daughter
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2022 17:38:26 IST

नई दिल्ली : खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. इस लड़ाई में एक बार फिर यादव समाज और राजपूत समाज के बीच का विवाद सामने आ गया है. जहां हाल ही में भोजीवुड अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एक विवादित वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता ने राजपूत समाज के किसी लड़के पर आरोप लगाया है कि उसने उनकी बेटी का नाम और उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कर गाना बनाया है. वह लगातार कहते आए है कि उन्हें और उनके परिवार को कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन है खेसारी लाल यादव की बेटी.

फैमिली मैन हैं खेसारी

खेसारी लाल यादव की बेटी की चर्चा हो रही है ऐसे में जनना तो बनता है कि आखिर उनकी बेटी कौन है. बता दें, खेसारी लाल एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका अपना परिवार हैं. उनके परिवार में दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं. बेटी का नाम कृति है जिनसे खेसारी लाल हर पिता की तरह खूब प्यार करते हैं.

मिल चुका है अवॉर्ड

काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि कृति भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी है. उन्होंने फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ में पिता संग काम किया था. इस रोल के लिए कृति को अवॉर्ड भी मिल चुका है. फिलहाल कृति स्कूल में हैं और पढ़ाई कर रही हैं लेकिन वह कई बार अपने पिता की तरह एक्टर बनने के सपने को जाहिर कर चुकी हैं. अक्सर ही खेसारी लाल अपनी बेटी से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब इस विवाद से कृति का नाम फिर सामने आ गया है.

खेसारी का वीडियो

वीडियो में खेसारी लाल यादव राजपूत समाज को जवाब दे रहे हैं और उनकी बेटी को टारगेट न करने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में भोजीवुड स्टार इमोशनल होते भी नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका दर्द साफ़ झलक रहा है. खेसारी बताते हैं कि हाल ही में उनके किसी करीबी ने लाइव में किसी लड़के को थप्पड़ मार दिया था. इस बात को लेकर राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया था. अब खेसारी ने आरोप लगाया है कि राजपूत समाज के कुछ लोग उनकी बेटी का फोटो और नाम लगाकर गाना बना रहे हैं.