Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Episode 7 September 22 2018 Highlights: घरवालों के आरोप के बाद सलमान खान ने अनूप जलोटा को भेजा टॉर्चर रूम

Bigg Boss 12 Episode 7 September 22 2018 Highlights: घरवालों के आरोप के बाद सलमान खान ने अनूप जलोटा को भेजा टॉर्चर रूम

Bigg Boss 12 Salman Khan Weekend Ka Vaar Live Update: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सलमान खान का शो बिग बॉस 12 के पहले वीकेंड का वार की हंगामेदार शुरुआत हो चुकी है. आज बिग बॉस 12 के 22 सितंबर एपिसोड 7 में पहले वीकेंड का वार के साथ सलमान खान ने सभी घरवालों की क्लास लगानी शुरू कर दी है.

Bigg Boss 12 Episode 7 September 22 2018 Live Update: Salman Khan's attractive entry in the first weekend ka vaar in Bigg Boss 12
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 21:05:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी (ColorsTV) पर प्रसारित होने वाला सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) काफी हंगामेदार रहा है. बिग बॉस 12 के 22 सितंबर एपिसोड 7 (Bigg Boss 12 Episode 7 September 22 2018) में पहले वीकेंड का वार के साथ सलमान खान की धमाकेदार वापसी ने फैन्स को खुश कर दिया. इतना ही नहीं सलमान खान सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए भी नजर आए. आज जहां एक ओर सलमान खान अपने मस्ती भरे अंदाज अपने नए गाने से दर्शकों को एंटरटेन किया. तो वहीं पहली ही हफ्ते में घरवालों की हरकतों से परेशान भी दिखे. वहीं बिग बॉस 12 के घर में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और सृष्टि रोडे (Sristy Rode) इस हफ्ते के लिए घर में सेफ हो गई हैं. इससे पहले बिग बॉस 12 के आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें सलमान खान श्रीसंत से तीखे सवाल करते दिख रहे थे.

इतना ही नहीं आज सभी घरवालों ने अनूप जलोटा पर आरोप लगाकर उन्हें टॉर्चर रूम में भेज दिया है, जहां अनूप जलोटा को गंदा पानी तक पीना मुंह में लेना पड़ा है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस 12 का पहला वीकेंड का वार बेहद हंगामेदार होने वाला है. बिग बॉस 12 सलमान खान के वीकेंड का वार का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो चलिए देखते हैं कि आज बिग बॉस के घर में सलमान खान का गुस्सा किस कंटेस्टेंट पर फूटता है.

 

Tags