Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 21 October 2018 Day 34 highlight: सलमान खान ने ली जसलीन की क्लास, निर्दोष साबित हुईं सुरभि राणा

Bigg Boss 12 21 October 2018 Day 34 highlight: सलमान खान ने ली जसलीन की क्लास, निर्दोष साबित हुईं सुरभि राणा

Bigg Boss 12 21 October 2018 Day 34 highlight: बिग बॉस 12 में सलमान खान के साथ विकेंट का वार काफी धमाकेदार रहा है. सलमान खान ने स्टेज पर श्रीसंत की पत्नी और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम से कई सवाल पुछे है वहीं श्रीसंत की वाइफ दीपिका के बर्ताव से काफी नाखुश नजर आईं है. वहीं घर से सौरभ बेघर हो गए हैं.

Salman Khan says is surbhi single person in house who does smoke
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2018 23:21:14 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 21 October 2018 Day 34 highlight: बिग बॉस 12 में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा है. सलमान खान ने शो में घरवालों से कई तीखे सवाल किए वहीं सलमान खान ने घरवालों के साथ काफी हंसी मजाक किया है. इस हफ्ते में जसलीन ने सुरभि को इसलिए काल कोठरी की सजा दी क्योंकि वह स्मोकिंग करती है जिस सलमान खान ने कहा कि घर में क्या केवल सुरभि ही स्मोक करती है. जिसके बाद सुरभि रोती है वह कहती है कि इंडिया में किसी भी लड़की के लिए खुले में स्मोक करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मां को कभी भी शर्मिदा नहीं करना चाहती.

सलमान खान ने करणवीर बोहरा के लिए एक स्पेशल सरप्राइज दिया है. इस सरप्राइज वीडियो में करणवीर बोहरा की पत्नी और उनकी दोनों बेटी होती है. करणवीर बोहरा की बेटी पापा को बोलती की शो में स्ट्रोल बनाना है, इस वीडियो को देखकर करणवीर बोहरा काफी इमोशनल हो जाते है. बिग बॉस 12 में आज सौरभ का सफर यहीं खत्म हो गया है. दरअसल सौरभ आज घर से बेघर हो गए है वहीं शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं है. शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री काफी धमाल मचाती हुई नजर आएंगी.

https://youtu.be/1HKxqqJEpeM

बिग बॉस 12 अपने समय के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. आज शो में दीपिका के सामने रोमिल ने अपने कपड़े बदले जो कि दीपिका को बिलकुल भी पसंद नहीं आया जिसके के लिए दीपिका ने रोमिल को टोका रोमिल ने कहा कि देखने में अच्छा नहीं था कि वह कहता अगली बार से ध्यान रखेगा

https://youtu.be/wUr_BVuOOOY

Bigg Boss 12 Weekend ka Vaar: इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होंगे सौरभ पटेल, वजह कर देगी हैरान !

Deepika Padukone Net Worth: अरबपति हैं रणबीर सिंह से शादी करने जा रहीं दीपिका पादुकोण, इन 10 बेशकीमती चीजों की हैं मालकिन

https://youtu.be/1HKxqqJEpeM

Tags